पहले चॉकलेटी हीरो विनोद मेहरा का बेटा है पापा की तरह ही हैंडसम हंक, सलमान की हीरोइन के साथ जुड़ा था नाम
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

विनोद मेहरा (Vinod Mehra) अपने समय में बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते थे. यहीं नहीं उन्हें बॉलीवुड का पहला चॉकलेटी हीरो भी कहा गया. एक्टर ने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिर्फ 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण विनोद मेहरा का निधन हो गया. उस समय में विनोद मेहरा का नाम रेखा और बिंदिया जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था, हालांकि उन्होंने शादी की केन्या के व्यवसायी की बेटी किरण से. विनोद मेहरा और किरण के दो बच्चे हैं बेटी सोनिया और बेटे रोहन. उनकी मौत के समय उनकी बेटी सोनिया छोटी थीं और बेटा रोहन अभी जन्में भी नहीं थे. दोनों बच्चों ने पापा की तरह ही फिल्मों में काम करना चाहा और कुछ फिल्मों में काम भी किया, लेकिन वह पापा की तरह नाम नहीं बना पाए. उनका बेटा रोहन कई फिल्मों और शोज में नजर आ चुका है.
रोहन अपने पापा की तरह ही गुड लुकिंग और हैंडसम हैं. पिता विनोद मेहरा के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा बताया था कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है. रोहन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए लगे हुए हैं और उनका कहना है कि “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने पिता का बेटा होने पर वास्तव में गर्व है. मैंने दूसरों से जो सुना है, वह वास्तव में एक महान व्यक्ति थे. उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और शायद उन्हें वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे.
हालांकि मैं अपनी मेहनत से करियर बना रहा हूं. रोहन मेहरा ने साल 2017 में फिल्म ‘बाजार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में रोहन के साथ सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी लीड रोल में थीं. हाल ही में रोहन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और डायना पेंटी के साथ हॉरर फिल्म अद्भूत में नजर आए थे, फिल्म में उनका रोल डॉ. आदित्य रावत का था. इसके अलावा रोहन काला, 420 आईपीसी, फोर मोर शॉट जैसे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके हैं.
बता दें कि विनोद मेहरा की मौत के बाद उनकी पत्नी किरण बच्चों के साथ अपने पापा के घर केन्या शिफ्ट हो गई थीं. केन्या में ही उनके दोनों बच्चों ने पढ़ाई पूरी और बाद में फिल्मों में इंटरेस्ट के कारण दोनों यहां आए. रोहन अब सिनेमा में एक्टिव हैं. उनका नाम सलमान की को एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ जुड़ा था. तब वह काफी लाइमलाइट में आए थे.
RELATED POSTS
View all