पहले चुनाव आयोग पर तीखे बोल और फिर संसद के बाहर अखिलेश-राहुल की ये यारी, आखिर क्या है तैयारी
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

राजनीति में तस्वीरों के बड़े मायने होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि कोई राजनीतिक दल किसी गठबंधन के तहत आगे कौन सा राजनीतिक दाव खेलने जा रही, इसका अंदाजा कई दफा तस्वीरों के जरिए ही चल जाता है. आज बजट सत्र के दौरान संसद भवन से जो अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की जो तस्वीर सामने आई है, उसके भी अलग-अलग मायनें निकाले जा रहे हैं. दिल्ली चुनाव के बाद INDIA गठबंधन का क्या भविष्य होगा इसे लेकर भी तरह तरह के सवाल उठने लगे थे. लेकिन इस तस्वीर ने एक साथ कई सवालों का जवाब दे दिया है.

कुछ जानकार राहुल गांधी और अखिलेश यादव की इस तस्वीर को एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी से भी जोड़कर देख रहे हैं. दिल्ली चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को पिछड़ा हुआ दिखाया गया था जबकि कई पोल्स ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ बता रही है.

ऐसे में क्या ये तस्वीर एग्जिट पोल के नतीजों का असर दिखा रहा है. ऐसे में ये भी सवाल अब सियासी गलियारों में जोर-शोर से उठने लगा कि क्या दिल्ली में अगर एग्जिट पोल्स सही साबित हुए तो क्या अखिलेश यादव एक बार फिर कांग्रेस के करीब जाते नजर आएंगे.
RELATED POSTS
View all