Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

पर्दे पर किया रोमांस लेकिन रियल लाइफ में सलमान खान को भाई कहकर बुलाती थी ये एक्ट्रेस 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

पर्दे पर किया रोमांस लेकिन रियल लाइफ में सलमान खान को भाई कहकर बुलाती थी ये एक्ट्रेस

साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान ने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया था. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा था. सलमान की एक्टिंग के साथ उनका लुक भी खूब वायरल हुआ था. लोगों ने सलमान की तरह लंबे बाल भी रखना शुरू कर दिया था. इस फिल्म में सलमान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में नजर आईं थीं. भूमिका और सलमान की ऑफ स्क्रीन भी केमिस्ट्री शानदार रही है. सलमान को फिल्म के सेट पर भूमिका क्या कहती थीं इस बारे में उन्होंने खुलासा किया था.

सलमान को भाई कहती थीं भूमिका

भूमिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सलमान खान को तेरे नाम के सेट पर भाई कहकर बुलाती थीं. भूमिका ने एक बार कहा था- मैं एक बात सबको बताना चाहती हूं कि जब मैं तेर नाम की ऑडियो रिलीज पर आई थी तो मैंने सलमान को भाई कह दिया था जिसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग मुझे चौंककर देखने लगे थे. मैंने कहा था कि मैं सलमान भाई के साथ काम करके बहुत खुश हूं. पर अब मैं आपको आज से सलमान भाई नहीं बोलूंगी.

फैंस को आई याद

सलमान और भूमिका के इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वो आईं हमें एंटरटेन किया और फिर गायब हो गईं. दूसरे ने लिखा- ये बहुत क्यूट हैं. एक ने भूमिका के लिए ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. बता दें भूमिका चावला साल 2007 में आई फिल्म गांधी माई फादर के बाद अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. उसके बाद उन्होंने 2022 में फिल्म ऑपरेशन रोमियो से वापसी की थी. भूमिका की वापसी से उनके फैंस बहुत खुश हुए थे और उन्हें कई फिल्मों में देखना पसंद करते हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp