पता भी नहीं चला और.. क्या आप जानते हैं पाक से लेह तक कल शाम 8 घंटे में आए 7 छोटे भूकंप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में सोमवार को आए भूकंप ने सभी लोगों को हैरान-परेशान कर दिया था क्योंकि यह शायद पहली बार था जब लोगों ने इतनी तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए थे. इतना ही नहीं इसके साथ कई लोगों ने ये भी दावा किया था कि उन्होंने कोई आवाज भी सुनी थी. इसके बाद एक बार फिर लोग अपनी सामान्य जिंदगियों में वापस आ गए लेकिन क्या आपको पता है कि 18 फरवरी को पाकिस्तान से लेकर लेह-लद्दाख तक एक के बाद एक 7 छोटे भूकंप आए थे लेकिन इनका एहसास शायद ही किसी को हुआ. ये सभी भूकंप महज 8 घंटों के अंतराल में आए थे.

कब-कब कहां कितनी तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए :
- बता दें कि सबसे पहले भूकंप के झटके पाकिस्तान में रात को ढाई बजे के आसपास महसूस किए गए. यह भूकंप 3.9 तीव्रता का था और इसकी गहराई 20 किलोमीटर थी.
- इसके बाद दूसरा भूकंप अफगानिस्तान में आया. यह भूकंप 4.3 तीव्रता का था और इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी.
- तीसरा भूकंप भी अफगानिस्तान में सुबह 11.30 बजे के आसपास आया था. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.
- इसके बाद चौथा भूकंप नेपाल में 11.45 के आसपास महसूस किया गया था. इस भूकंप की तीव्रता 3.1 थी और इसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी.
- पांचवा भूकंप लद्दाख में आया था. यह भूकंप 1 बजकर 40 मिनट के आसपास आया था. इसकी तीव्रता 3.1 थी और गहराई 10 किलोमीटर थी.
- छठा भूकंप तिब्बत में आया था. यह भूकंप शाम को 7 बजे के आसपास आया था. इसकी तीव्रता 3.6 थी और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी.
- सातवां भूकंप लेह में आया था. यह भूकंप रात को 8.12 मिनट के आसपास आया था. इसकी तीव्रता 2.8 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.

क्या ये है चिंता का विषय?
एक के बाद एक भूकंप का आना कहीं न कहीं लोगों के लिए चिंता की बात बनती जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह से पहले एक के बाद एक भूकंप आने के मामले कम ही देखे गए हैं. बता दें कि 7 जनवरी 2025 को तिब्बत में बहुत तेज भूकंप आया था और इसमें कई इमारतें ढह गई थीं. इतना ही नहीं कई लोगों की भूकंप के कारण जान भी चली गई थी. इसके बाद से कहीं न कहीं भूकंप आ रहा है. भले ही यह भूकंप कम तीव्रता के हैं और फिलहाल किसी तरह की क्षति नहीं हो रही है लेकिन क्या यह लोगों के लिए चिंता का विषय हो सकती है?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
VIDEO: महाकुंभ में अरब का शेख बनकर रौब में घूम रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर की जमकर धुनाई
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
बाल झड़ने से पतली हो गई है चोटी, तो 1 महीने तक लगाएं ये होममेड ऑयल, जल्दी नजर आ सकता है गजब का फर्क
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी, 2500 रुपये की सहायता के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
March 2, 2025 | by Deshvidesh News