पंजाब: APP नेता ने ही करवाई थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने प्रेमिका समेत 6 को किया गिरफ्तार
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के नेता अनोख मित्तल की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि आप नेता ने भाड़े के हत्यारों को अपनी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आप नेता, उसकी प्रेमिका और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. यह वारदात शनिवार रात का हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, लुधियाना के रूरका गांव के नजदीक शनिवार रात को आम आदमी पार्टी के नेता अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल की हत्या कर दी गई. दोनों लुधियाना-मलेरकोटला रोड स्थित एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डकैतों ने उनकी कार रूकवाई और धारदार हथियारों से मित्तल दंपति पर हमला किया. इस दौरान लिप्सी मित्तल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनोख मित्तल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आप नेता और प्रेमिका गिरफ्तार
इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला. उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. अनोख मित्तल एक व्यापारी भी है.
उन्होंने बताया कि अनोख की पत्नी को अपने पति के विवाहेतर संबंधों का पता चल गया था, जिसके बाद आरोपी पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई.
चार हत्यारे भी भी पुलिस गिरफ्त में
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा भाड़े के चार हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली, गुरदीप सिंह उर्फ मन्नी, सोनू सिंह और सागरदीप सिंह उर्फ तेजी को भी गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि अमृतपाल, गुरदीप और सोनू पास के गांव नंदपुर के रहने वाले हैं और सागरदीप ढंडारी कलां का रहने वाला है.
इस बीच, इस गिरोह का सरगना गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अभी भी फरार है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनोखे ने हत्यारों को 2.5 लाख रुपये देने का वादा किया था और 50,000 रुपये एडवांस दिए थे. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
रात में सोने से पहले क्या खाएं, अच्छी नींद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं ये 3 चीजें
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Ali Khan Attacked News: क्या हुआ था उस आधे घंटे में जब हमलावर ने किया सैफ अली खान पर अटैक, नैनी ने बताई पूरी कहानी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News