पंजाब में नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, CM मान बोले- नशा तस्करों की अवैध संपत्ति की जाएगी ध्वस्त
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाब में नशा तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश लगातार जारी है. सीएम भगवंत मान के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. अब यह अभियान निर्णायक मोड़ लेने वाला है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में नशा तस्करों से निपटने के लिए बहु-आयामी रणनीति को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई. बैठक में पंजाब सरकार के मंत्री भी शामिल रहे.
बैठक में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश दिए गए. यह भी निर्देश दिया गया कि पुलिस नशे के हॉटस्पॉट की पहचान करेगी, सप्लाई चैन तोड़ेगी और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई तेज होगीः सीएम
बैठक के बारे में सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा- आज चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित राज्य के सभी जिलों के DC, SSPs और पुलिस कमिश्नरों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग की. सभी को नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई को और तेज़ करने के लिए कहा.
ਅੱਜ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਉੱਚ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਸਮੇਤ ਸੂਬੇ ਦੇ ਸਾਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਿਆਂ ਦੇ DC, SSPs ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰਾਂ ਨਾਲ ਹਾਈਲੈਵਲ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ। ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਨਸ਼ਿਆਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਆਰ-ਪਾਰ ਦੀ ਲੜਾਈ ਨੂੰ ਹੋਰ ਤੇਜ਼ ਕਰਨ ਲਈ ਕਿਹਾ। ਨਾਲ ਹੀ ਅਫ਼ਸਰ ਸਾਹਿਬਾਨਾਂ ਨੂੰ ਨਸ਼ਾ ਵੇਚਣ ਵਾਲਿਆਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਸਖ਼ਤ ਤੋਂ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨ ਅਤੇ… pic.twitter.com/20TBp1O0F0
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 28, 2025
नशे का कलंक हर हाल में धोना हमारा लक्ष्य
सीएम ने बताया कि साथ ही अफ़सर साहिबानों को नशा बेचने वालों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने और लोगों के बीच जाकर उनकी मुश्किलों को हल करने को कहा. हम चाहते हैं कि हमारे अफ़सर साहिबान बिना किसी दबाव के साहस से काम करें ताकि राज्य पर लगे इस नशे के कलंक को हर हाल में धोया जा सके.
नशा तस्करों की अवैध संपत्ति होगी ध्वस्त
बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नशा तस्करों की अवैध जायदाद को जब्त कर ध्वस्त कर दिया जाएगा. इससे नशे के धंधे में लिप्त लोगों में डर बढ़ेगा. डिप्टी कमिश्नरों को नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बदलने के लिए कहा गया. नशे के खिलाफ जिला स्तर पर अभियानों की युद्ध स्तर पर शुरुआत होगी.
#WATCH | Chandigarh | On 5-Member Minister’s Committee, Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema says, “We had opened a huge movement against drug peddlers under the leadership of CM Bhagwant Mann… Now a new committee has been set up with me as the Chairman, called War on… pic.twitter.com/ZHSoRysKs2
— ANI (@ANI) February 28, 2025
पंजाब में अब ‘वॉर ऑन ड्रग कैंपेन’ होगा शुरू
बैठक के बारे में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ”हमने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में ड्रग तस्करों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खोला था. अब एक नई समिति का गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष मैं हूं, जिसे वॉर ऑन ड्रग कैंपेन कहा जाता है. आज डिप्टी कमिश्नरों, एसएसपी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी. हमने उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढे़ं – पंजाब सरकार का करप्शन के खिलाफ एक बार फिर बड़ा एक्शन, भ्रष्ट नायब तहसीलदार नौकरी से बर्खास्त
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
45 घंटे से ज्यादा का रेस्क्यू, कहां आई अड़चन, पढ़ें तेलंगाना सुरंग हादसे की हर अपडेट
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
चालाक लोग आपको पहुंचाते हैं हमेशा नुकसान, तो इस एक खूबी से पहचानें ऐसे लोग
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
संसद का बजट सत्र LIVE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू, पढ़ें हर अपडेट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News