पंजाब के गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली जिम्मेदारी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात हुए धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां व उसके साथी शेरा मान ने ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि यह धमाका बटाला के डेरा बाबा नायक के गांव रायमल में हुआ. इतना ही नहीं यह धमाका एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर किया गया, जिसकी वजह से घर के शीशे भी टूट गए. हालांकि गनीमत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
पोस्ट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां ने लिखा, “आज गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं, हैप्पी पासियां व भाई शेरा मान लेते हैं. दो महीने पहले इसने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतार लिया. पहले भी इसने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत किया, जो ना हमने पहले बर्दाश्त किया और ना ही अब करेंगे”.

उन्होंने आगे लिखा, “जिस भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी को ये सब करने का शौक है, वो एक बार अपने परिवार की तरफ देख कर ये शौक पैदा करें. हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर के साथ दिया जाएगा और जैसे पुलिस फेक एनकाउंटर करने से नहीं हट रही और नाजायज परिवारों को तंग करने से नहीं हट रही, बहुत जल्दी एक बहुत बड़ा एक्शन करके जवाब दिया जाएगा. जिसमें पुलिस अधिकारी टारगेट होंगे. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह”.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
US से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर टैक्स घटा सकता है भारत, ट्रंप ने कही थी ज्यादा टैरिफ लगाने की बात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
कुछ ही दिनों में बाल हो जाएंगे कमर के नीचे, बस इन 4 तरीकों से करें आंवले का सेवन
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रेन छूटने पर बेकार हो जाता है टिकट या दूसरी ट्रेन में कर सकते हैं सफर? ज्यादातर लोग नहीं जानते रेलवे का ये नियम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News