मरून कलर सड़िया गाने का यूट्यूब पर भौकाल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का सादगी भरा प्यार 237 मिलियन के पार
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

भोजपुरी फिल्म फसल का गाना मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर जमकर अपना जलवा बिखेर रहा है. इस भोजपुरी गाने में भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे नजर आ रहे हैं. फसल फिल्म का यह गाना यूट्यूब पर लगातार छाया हुआ है और यही वजह है कि इसके व्यूज लगातार बढ़ते भी जा रहे हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का मरून कलर सड़िया गाना यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर उपलब्ध है. इस यू ट्यूब चैनल पर ये गाना करीब दस महीने पहले अपलोड हुआ है.
दिलचस्प बात है कि इतने महीनों में भी मरून कलर सड़िया गाने को सुनने वालों में कोई कमी नहीं आई है. और न ही इसे पंसद करने वालों के कमेंट्स में कमी आई है. इस गाने को दस महीने में 237 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बात करें कमेंट्स की तो अब तक 26 हजार से ज्यादा से लोग इस गाने पर कमेंट कर चुके हैं. जो इसकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे. गाने के लाइक्स की गिनती भी कुछ कम नहीं है. इस गाने को अब तक 1.4 मिलियन लाइक्स भी मिल चुके हैं.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को भोजपुरी फिल्मी दुनिया के मशहूर डायरेक्टर पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस गाने को किसी किसान की जिंदगी की तरह बनाया है. जो खेत में फसल उगाता है. दिन रात खेत में खूब पसीना बहाता है. और जब लहलहाती फसल के रूप में मेहनत रंग लाती है तो उसका चेहरा भी खुशी से खिल उठता है. कल्पना और नील कमल सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
90 के सुपरस्टार कुमार गौरव के भांजे करम पटेल लुक में हैं नाना राजेंद्र कुमार की कॉपी, दुनिया भर में मचा रहे हैं धूम
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
वजन घटाने के बेस्ट उपाय, पेट की जिद्दी चर्बी को पिघलाकर गायब कर सकते हैं ये छोटे-छोटे पत्ते, जानें कैसे करें इस्तेमाल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV ने चुनाव आयुक्त से केजरीवाल की सुरक्षा पर पूछा सवाल, तो कुछ यूं मिला जवाब
January 24, 2025 | by Deshvidesh News