Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मरून कलर सड़िया गाने का यूट्यूब पर भौकाल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का सादगी भरा प्यार 237 मिलियन के पार 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

मरून कलर सड़िया गाने का यूट्यूब पर भौकाल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का सादगी भरा प्यार 237 मिलियन के पार

भोजपुरी फिल्म फसल का गाना मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर जमकर अपना जलवा बिखेर रहा है. इस भोजपुरी गाने में भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे नजर आ रहे हैं. फसल फिल्म का यह गाना यूट्यूब पर लगातार छाया हुआ है और यही वजह है कि इसके व्यूज लगातार बढ़ते भी जा रहे हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का मरून कलर सड़िया गाना यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर उपलब्ध है. इस यू ट्यूब चैनल पर ये गाना करीब दस महीने पहले अपलोड हुआ है.

दिलचस्प बात है कि इतने महीनों में भी मरून कलर सड़िया गाने को सुनने वालों में कोई कमी नहीं आई है. और न ही इसे पंसद करने वालों के कमेंट्स में कमी आई है. इस गाने को दस महीने में 237 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बात करें कमेंट्स की तो अब तक 26 हजार से ज्यादा से लोग इस गाने पर कमेंट कर चुके हैं. जो इसकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे. गाने के लाइक्स की गिनती भी कुछ कम नहीं है. इस गाने को अब तक 1.4 मिलियन लाइक्स भी मिल चुके हैं.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को भोजपुरी फिल्मी दुनिया के मशहूर डायरेक्टर पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस गाने को किसी किसान की जिंदगी की तरह बनाया है. जो खेत में फसल उगाता है. दिन रात खेत में खूब पसीना बहाता है. और जब लहलहाती फसल के रूप में मेहनत रंग लाती है तो उसका चेहरा भी खुशी से खिल उठता है. कल्पना और नील कमल सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp