Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

नेट सेशन से लेकर मैदान छोड़ने तक…कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर की बॉडी लैंग्वेज ने साफ कर दी पूरी कहानी 

January 3, 2025 | by

नेट सेशन से लेकर मैदान छोड़ने तक…कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर की बॉडी लैंग्वेज ने साफ कर दी पूरी कहानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेनिंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. सिडनी टेस्ट से बाहर होते ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए जो एक टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान होने के बावजूद भी बेंच पर बैठे हैं. इस मैच में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट खेलने को लेकर पहले से ही अटकलों को बाजार गरम था. सिडनी टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट और कप्तान के बीच अनबन की बातें भी सामने आई थी. कहा गया कि कोच गौतम गंभीर मेलबर्न में टीम इंडिया और खासतौर पर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी से खुश नहीं हैं. ऐसे में काफी संभावना है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले रोहित शर्मा आम दिनों की तरह ही टीम के नेट सेशन में नजर आए. जसप्रीत बुमराह और उनकी कई फोटो सामने आई. इस नेट सेशन के दौरान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर एक साथ तो दिखे लेकिन दोनों की बॉडी लैंग्वेज से ये साफ था कि टीम में सबकुछ ठीक नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे रोहित शर्मा की तस्वीर ने बयां किया दर्द 

सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को लेकर जिस तरह की बातें निकलकर सामने आ रही थीं, उससे इतना तो साफ हो गया था कि रोहित शर्मा के लिए बतौर खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट में कंटिन्यू कर पाना उतना आसान नहीं होने वाला है.तमाम तरह की अटकलों के बीच सिडनी के मैदान से गुरुवार शाम रोहित शर्मा की एक फोटो भी सामने आई. इस फोटो में रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर चिंता का भाव दिख रहा है. मानों वो टीम के साथ होकर भी खुदको अलग-थलग महसूस कर रहे हों. उनकी बॉडी लैंग्वेज उनके मन की पीड़ा को साफ तौर पर दर्शा रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

जब रोहित के खेलने के सवाल पर चुप्पी साध गए गंभीर 

सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी)का सबको इंतजार था. उम्मीद थी कि मीडिया में चल रही तमाम तरह की अटकलों पर खुद रोहित शर्मा पीसी में आकर विराम लगा देंगे.पीसी शुरू होने का जब समय आया तो कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर मीडिया के सामने आए. उन्होंने टीम की तैयारी, ड्रेसिंग रूम का मौहोल, टीम कॉम्बिनेशन जैसे तमाम सवालों का बखूबी जवाब दिया. इस दौरान कोच गंभीर से जब रोहित शर्मा के प्लेनिंग इलेवन में खेलने की बात पूछी गई तो वो गोलमोल जवाब देते नजर आए. पत्रकारों के सवाल के जवाब पर गौतम गंभीर ने कहा कि हम कल पिच देखने के बाद ही प्लेइंग इलेवन की तय करेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

टीम के नेट्स के दौरान भी गुम से दिखे रोहित

सिडनी टेस्ट को लेकर टीम इंडिया जब गुरुवार को नेट प्रैक्टिस के लिए उतरी तो सभी की नजर रोहित शर्मा और कोच गंभीर पर थी. कोच गंभीर सभी खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहे थे लेकिन नेट्स के दौरान पहले के मुकाबले वो रोहित शर्मा से कम ही बात करते दिखे. वहीं रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करने की जगह ज्यादातर समय फुट वॉलीबॉल के साथ गुजारते दिखे. उन्होंने इस दौरान स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस भी मिस कर दी. गौतम गंभीर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लंबी बातचीत करते दिखे. जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस शुरू की तो रोहित शर्मा कहीं भी नहीं दिखे. कोच गंभीर की बुमराह से लंबी बातचीत और रोहित शर्मा का इस तरह से नेट सेशन से दूर रहना ये साफ कर रहा था कि टीम इंडिया में मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद काफी कुछ बदल गया है और अब पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा. 

Latest and Breaking News on NDTV

रोहित हुए ड्रॉप या दिया गया आराम

सिडनी में टॉस शुरू होने पहले तक रोहित को लेकर सस्पेंस बरकार था. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित को टीम से बाहर करने का दावा किया जा रहा था तो कई मीडिया हाउस अपनी रिपोर्ट में सिडनी टेस्ट को रोहित का आखिरी टेस्ट बता रहे थे. लेकिन जब शुक्रवार की सुबह टॉस का समय आया तो ये साफ हो गया कि रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हैं. टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे थे, उन्होंने टॉस के समय कहा कि रोहित शर्मा ने टीम हित को देखते हुए इस मैच से बाहर रहने का फैसला किया है. 

गिल से हाथ मिलाते ही रोहित को लेकर तेज हुई थी बहस

गुरुवार को जब टीम इंडिया अपने नेट सेशन के लिए पहुंची तो कोच गंभीर भी टीम के साथ मौजूद थे. सभी खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान कोच गंभीर शुभमन गिल के पास गए और उनसे हाथ मिलाते हुए उन्हें प्रैक्टिस के लिए तैयार रहने की बात कही. कोच और गिल की बातचीत से ही ये साफ हो गया था कि सिडनी के मैच में गिल का खेलना पक्का. इसके बाद से ही इस बात को और बल मिला कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में जगह नहीं मिल रही है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp