Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नेटफ्लिक्स पर आई 112 मिनट की वो फिल्म जिसके आगे फेल हैं बॉलीवुड-हॉलीवुड, कहानी ऐसी इमरजेंसी, आजाद लगेंगी पानी कम 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

नेटफ्लिक्स पर आई 112 मिनट की वो फिल्म जिसके आगे फेल हैं बॉलीवुड-हॉलीवुड, कहानी ऐसी इमरजेंसी, आजाद लगेंगी पानी कम

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साउथ की एक ऐसी फिल्म हाल ही में रिली हुई है जो पूरे दो घंटे की भी नहीं है, लेकिन कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन इस लेवल का है कि इसके आगे बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड तक फेल है. ये है मलायम फिल्म राइफल क्लब जो 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही नेटफ्लिक्स टॉप 10 मूवी की लिस्ट में जगह बना रखी है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार देखा जा रहा है. खास बात यह है कि मलयालम फिल्म राइफल क्लब को बाकी भाषाओं के अलावा हिंदी में भी देखा जा सकता है.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई राइफल क्लब का बजट लगभग 10 करोड़ बताया गया है जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह एक घंटे 52 मिनट की इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. फिल्म का निर्देशन आशिक अबू ने किया है. राइफल क्लब में विजयराघवन, दिलीश पोथन, अनुराग कश्यप, वाणी विश्वनाथ, सुरेश कृष्णा, विनीत कुमार और सुरभि लक्ष्मी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई राइफल क्लब की कहानी एक कपल की है जो गलती से अंडरवर्ल्ड डॉन अनुराग कश्यप के बेटे का कत्ल कर देते हैं. फिर वो मंगलोर से भाग कर केरल के वायनाड़ में आ जाते हैं और यहां एक राइफल क्लब में जाकर छिपते हैं. इस राइफल को शिकार के शौकीन लोग चलाते हैं और वो बहादुर और निशानेबाजी के शौकीन होते हैं. इस तरह वो डॉन वहां आता है और शुरू होता है एक खौफनाक वाकया. इस तरह इस फिल्म में रोमांच, एक्शन और हर वो मसाला है जो इसे सॉलिड ब्लैक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर बनाता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp