“हमें लहूलुहान कर रखा…” महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अखाड़ा परिषद ने की निंदा
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की महाकुंभ मेला क्षेत्र में कांसे की बनी एक प्रतिमा स्थापित की गई है. शनिवार को मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसके बाद रविवार को अखाड़ा परिषद ने इसकी निंदा की.
सेक्टर 16 के शिविर में स्थापित की गई है प्रतिमा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि सेक्टर-16 में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में स्थापित करीब तीन फुट ऊंची इस प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया है. इस संस्थान की स्थापना संदीप यादव ने की है. पांडेय ने कहा, “नेताजी मुलायम सिंह यादव हमारे नेता थे और मेले में आने वाले श्रद्धालु इस शिविर में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मेला समाप्त होने के बाद प्रतिमा को पार्टी कार्यालय लाकर स्थापित किया जाएगा.”
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने की निंदा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, “मुलायम सिंह की प्रतिमा हमें यह दिखाने के लिए लगाई गई है कि उन्होंने हमें मार रखा है, हमें लहूलुहान कर रखा है.” उन्होंने कहा, “हमें मुलायम सिंह से कोई विरोध नहीं है, वह हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन इस समय प्रतिमा लगाकर वे (सपा वाले) हमें क्या संदेश देना चाहते हैं. सभी जानते हैं कि उनका राम मंदिर में क्या योगदान रहा है. वह हमेशा हिंदू विरोधी, सनातन विरोधी रहे और मुसलमानों के पक्षधर रहे हैं.”
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने कही ये बात
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने इस विषय पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बयान का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद का इस मामले में निंदा करना उचित है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने महाकुम्भ नगर के सेक्टर-16 में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में स्थापित करीब तीन फुट ऊंची इस प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया. (इनपुट भाषा से भी)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इसरो के 100वें रॉकेट मिशन में बाधा आई, NavIC को लेकर टेंशन, कारगिल युद्ध से जुड़ा है मामला
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
तुमसे मेरा स्पेशल कनेक्ट… PM मोदी ने पॉडकास्ट में शेयर किया शी जिनपिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
इस फिल्म के आगे पानी कम था दृश्यम का सस्पेंस, 32 करोड़ की फिल्म ने की 457 करोड़ की कमाई, ट्विस्ट देख कई दिनों तक सो नहीं पाए थे लोग
February 1, 2025 | by Deshvidesh News