Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नीतीश के बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री? तेजस्वी बोले- भाई हैं हमारे, मांझी ने ट्वीट कर किया समर्थन 

February 22, 2025 | by Deshvidesh News

नीतीश के बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री? तेजस्वी बोले- भाई हैं हमारे, मांझी ने ट्वीट कर किया समर्थन

बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होना है. ऐसे में राज्य की राजनीति अब धीरे-धीरे चुनावी मोड में जाती नजर आ रही है. बीते कुछ दिनों बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत (Nishant) की खूब चर्चा हो रही है. निशांत अभी तक राजनीति से कोसों दूर रहे हैं. लेकिन अब उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पिता के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की थी. उस समय भी उनसे राजनीति में एंट्री से जुड़ा सवाल पूछा गया था. निशांत ने तो इसका कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन पटना में निशांत के राजनीति में आने की खूब चर्चा है. 

पटना में जदयू कार्यालय के बाहर एक पोस्टर भी लगा दिख रहा है. जिसमें लिखा है- बिहार करे पुकार, आइये निशांत कुमार. पोस्टर पर नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके बेटे की तस्वीर है.

पटना में जदयू ऑफिस के पास लगा पोस्टर.

पटना में जदयू ऑफिस के पास लगा पोस्टर.

तेजस्वी बोले- निशांत भाई हैं हमारे, राजनीति में आएं तो स्वागत

निशांत से राजनीति में एंट्री को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों का स्वागत किया है. तेजस्वी ने कहा कि निशात भाई हैं हमारे, हम चाहेंगे कि निशांत अपना घर भी बसाये. 

नीतीश की बढ़ती उम्र के बीच निशांत की चर्चा 

मालूम हो कि निशांत 50 वर्ष के हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद निशांत का अध्यात्म की ओर ज्यादा झुकाव रहा. ऐसे में उन्होंने घर परिवार बढ़ाने का प्लान अभी तक नहीं किया है. साथ ही राजनीति से भी वो अब तक ओझल ही रहे हैं. लेकिन नीतीश की बढ़ती उम्र के बीच अब निशांत के राजनीति में आने की बात कही जा रही है. 

जीतन राम मांझी बोले- HAM निशांत के साथ हैं

निशांत की राजनीति में एंट्री से जुड़े मामले पर तेजस्वी के अलावा शनिवार को जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो क़ाबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… ये ठीक नहीं… राजनीति में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ हैं.

यह भी पढ़ें – चुनावी साल में CM नीतीश बीमार? बेटे ने बताई सच्चाई, राजनीति में एंट्री पर भी बोले निशांत

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp