नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने भूकंप पर की थीं क्या-क्या भविष्यवाणियां? क्या वे सच हुईं? जानिए
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

धरती का कंपन यानी भूकंप वह रहस्य है, जिसकी भविष्यवाणी का रास्ता आज तक वैज्ञानिक नहीं खोज पाए हैं. भूकंप कब आएगा? उसकी तेजी कितनी होगी? यह कुदरत के गर्भ में ही छिपा होता है. दिल्लीवालों को भी सुबह भूकंप के तेज झटकों ने चौंकाया. लोग हड़बड़ाकर उठे. यह पहला मौका नहीं है. भूकंप इंसान को ऐसे ही डराते और चौंकाते रहे हैं. भविष्यवाणियों का जब जिक्र आता है, तो दो नाम सबसे पहले आते हैं. नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा. संयोग कहें या फिर कुछ और… कुछ मौकों पर दोनों की भविष्यवाणियां एकदम सच साबित हुई हैं. दोनों ने धरती की उथल-पुथल को लेकर भी भविष्यवाणियां की हैं. जानिए..
2025 में उथल-पुथल
नास्त्रेदमस ने अपनी कविताओं में अक्सर प्राकृतिक आपदाओं के बारे में बात की है. धरती का हिलना और नदियों में उफान आना जैसे वाक्यांशों को पर्यावरणीय उथल-पुथल की चेतावनी के रूप में समझा जाता है. 2025 के संदर्भ में ये जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव के रूप में प्रतीत होती है. इतना ही नहीं वैज्ञानिक भी बढ़ते समुद्र के स्तर, बर्फ के तेजी से पिघलने और मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव को लेकर कई बार चेतावनी दे चुके हैं. जंगलों में आग लगना, सूखा आना या फिर विनाशकारी बाढ़ आदि चीजों का नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिख चुके हैं. ऐसे में भूकंप आना या फिर अचानक बहुत अधिक बारिश होना या फिर गर्मी का बहुत ज्यादा बढ़ जाना इसी तरह की प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देते हैं.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थी, जिसकी चर्चा इन दिनों तेज है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, यूरोप में एक विनाशकारी युद्ध की शुरुआत होगी जिसके परिणामस्वरूप महाद्वीप की अधिकतर आबादी नष्ट हो जाएगी. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को सच मानें तो 2025 में रूस पूरी दुनिया पर राज करेगा. रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच इस तरह की संभावनाओं को अस्थिर माना जा रहा है. उन्होंने 2025 में कई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी की है जिसके मुताबिक, अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप आएगा और कई निष्क्रिय ज्वालामुखियों के फटने की भी संभावना है.
कौन हैं नास्त्रेदमस
माइकल डी नोस्ट्रेडेम, को नास्त्रेदमस के नाम से भी जाना जाता है. वह 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिष हैं और उनकी रहस्यमय भविष्यवाणियां सदियों से सच होती आ रही हैं. 1555 में उन्होंने लेस प्रोफेटीज नामक बुक लिखी थी और इसमें कई तरह की भविष्यवाणियों के बारे में लिखा गया है. कई लोगों का मानना है कि इन छंदों ने नेपोलियन के उदय, विश्व युद्धों और यहां तक कि आधुनिक तकनीक में प्रगति समेत प्रमुख वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणी की है.
कौन हैं बाबा वेंगा
वहीं दूसरी ओर आंखों से देख पाने में असक्षम बल्गेरियाई महिला बाबा वेंगा की भी कई भविष्यवाणियां अब तक सही साबित हो चुकी हैं. 9/11 हमला, राजकुमारी डायना की मौत और चेरनोबिल परमाणु आपदा जैसी कई भविष्यवाणियों सच्चाई बन चुकी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लॉस एंजिल्स में लगी आग हुई और खतरनाक, अधिकारियों ने दी चेतावनी, जानिए ट्रंप क्यों भड़के
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Bengaluru और Bangaluru दो अलग शहर हैं! सड़क पर लगे साइन बोर्ड से कन्फ्यूज यात्री, पूछा- दोनों अलग-अलग है क्या?
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
पुष्पा 2 से लेकर स्काई फोर्स तक, सबको मात दे गए हिमेश रेशमिया, रिलीज से पहले फिल्म ने निकाल डाला बजट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News