दिव्यांगों के लिए काम करने की प्रेरणा दादी से मिली, Shark Tank India के शो में बोले जीत अदाणी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी एयरपोर्ट (Adani Airport) के डायरेक्टर जीत अदाणी ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो शार्क टैंक इंडिया के एक शो में कहा कि दिव्यांगों के लिए काम करने के लिए उन्हें प्रेरणा अपनी दादी से मिली. उन्होंने कहा कि जब में बच्चा था तब मैं अनाथ आश्रम जाता था. उस दौरान ही मुझे दिव्यांगों और इस तरह से पीड़ित लोगों के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली. हालांकि मुझे ऐसे मौके नहीं मिल पाए थे लेकिन पहली बार वो मौका तब आया जब मिट्टी कैफे की अलीना मुझसे मिली.
जीत अदाणी ने कहा कि अलीना ने मुझे मुंबई एयरपोर्ट पर मिट्टी कैफे खोलने की इच्छा जतायी. जब मैं इसके ऑपनिंग में पहुंचा और उनके वर्कर को मैंने देखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा. उन लोगों में इतनी खुशी और मुस्कुराहट थी जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया. मैंने उसके बाद पहल किया और अदाणी ग्रुप में दिव्यांगों के लिए 5 प्रतिशत सीट रिजर्व करवा दी. अदाणी ग्रुप के पास 45 हजार कर्मचारी हैं. हालांकि हम अभी तक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं. लेकिन प्रयास जारी है. हमारी कोशिश है कि हम इसे लेकर जागरूकता कैसे बढ़ा सकते हैं.

Green X Talk की शुरूआत की: जीत अदाणी
जीत अदाणी ने कहा कि दिव्यांगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए हमने Green X Talk की शुरूआत की. उसके माध्यम से कई ऐसी कहानी सामने आयी जो हम औसत लोग भी नहीं देख सकते हैं. जीत अदाणी ने कहा कि लोहा तपने के बाद और मजबूत बनकर निकलता है.
)
– जीत अदाणी
शार्क टैंक इंडिया के स्पेशल शो में मैंटल के तौर पर आएंगे जीत अदाणी
जीत अदाणी ने कहा कि मेरा मानना है कि शार्क टैंक इंडिया में ऐसे स्पेशल एपिशोड लेकर लाया जाए जिसमें दिव्यांग इंटरप्रेन्योर और दिव्यांगों के लिए काम करने वाले इंटरप्रेन्योर को लाया जाए.गौरतलब है कि आने वाले दिनों में जीत अदाणी शार्क टैंक इंडिया के स्पेशल शो में मैंटल के तौर पर हिस्सा लेंगे.
क्या है शार्क टैंक इंडिया?
शार्क टैंक इंडिया एक बिज़नेस रियलिटी शो है. इसमें इंटरप्रेन्योर अपने कारोबारी विचारों को निवेशकों के पैनल के सामने रखते हैं. यह शो अमेरिकी शो शार्क टैंक (Shark Tank America) की इंडियन फ़्रेंचाइज़ी है. शार्क टैंक इंडिया, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है.
(जीत अदाणी शार्क टैंक इंडिया के शो में पहुंचे थे. पूरा वीडियो आप इस लिंक पर देख सकते हैं)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कंपनी से वफादारी निभाने के लिए इस Startup ने कर्मचारियों को दिया 14.5 करोड़ का बोनस, मालिक ने कही दिल छू लेने वाली बात
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
किसी भी हालत में न पीने दीजिए ये 4 ड्रिंक्स, बच्चों की सेहत को पहुंचा रहे हैं नुकसान
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
वीडियोः भूकंप के 16 सेकंड, देखिए धरती डोली और कैसी कांपी दिल्ली
February 17, 2025 | by Deshvidesh News