Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

17 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया, 90s में कही जाती थी हिट मशीन,आमिर खान की ये एक्ट्रेस हैं आज देश की सबसे अमीर अभिनेत्री 

February 15, 2025 | by Deshvidesh News

17 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया, 90s में कही जाती थी हिट मशीन,आमिर खान की ये एक्ट्रेस हैं आज देश की सबसे अमीर अभिनेत्री

1980 और 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. जूही चावला उन एक्ट्रेस में से नहीं रही हैं, जो फिल्म के लीड एक्टर पर डिपेंड रहती थीं. जूही अपनी हर फिल्म में अपने लीड एक्टर पर भारी पड़ती नजर आई हैं. जूही फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रही हैं और बॉलीवुड के तीनों खान जूही के साथ काम कर चुके हैं. जूही चावला ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने उन्हें मिस इंडिया का ताज पहनाया था. इसके बाद जूही को फिल्में मिलना शुरू हो गया. जूही चावला भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं और शाहरुख खान उनके सबसे करीब दोस्त हैं.

जूही है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस

जूही चावला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने साइड बिजनेस से कमाती हैं. जूही आज 57 साल की हैं और दो बच्चों की एक बिजनेसवुमन मां हैं. जूही चावला 4600 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. भारत में शाहरुख खान के बाद जूही चावला दूसरी ऐसी स्टार हैं, जिनकी नेटवर्थ सबसे ज्यादा है. शाहरुख 7300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन और कई साउथ सितारे जूही चावला से कमाई में बहुत पीछे हैं. जूही चावला ने अपने पीक करियर में साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचाई थी. शादी के बाद भी जूही का जलवा कम नहीं हुआ. जूही ने शाहरुख खान के साथ फिल्म मिलकर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर खरीदी है. इसके अलावा भी जूही के कई बिजनेस हैं.

जूही का फिल्मी वर्कफ्रंट

मिस इंडिया का ताज जीतने के दो साल बाद 1986 में जूही को फिल्म सल्तनत में काम करने का मौका मिला. अगले ही साल जूही ने कन्नड़ और तमिल फिल्म में काम किया. जूही की साउथ डेब्यू फिल्म हिट हुई और हिंदी सिनेमा में वापसी भी. साल 1988 में जूही को आमिर के अपॉजिट फिल्म कयामत से कयामत में बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और जूही की झोली में अवार्ड की बरसात हो गई. इसके बाद जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जूही ने गोविंदा संग स्वर्ग, ऋषि कपूर संग बोल राधा बोल, आमिर के साथ दौलत की जंग, हम है राही प्यार के, इश्क, शाहरुख संग राजू बन गया जेंटलमैन, यस बॉस जैसी दमदार फिल्में दीं. आज भी जूही चावला फिल्मों में एक्टिव हैं और साल 2023 में उन्हें फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान में देखा गया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp