स्मिता पाटिल के बेटे करने जा रहे शादी, फैमिली को ही नहीं दिया न्योता, भाई बोले- परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी लेकिन…
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर जल्द ही प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया है. उनके पिता राज बब्बर, भाई आर्य बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को शादी का निमंत्रण नहीं मिला है. पिछले छह महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है. उनके भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया. उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है. आर्य के अनुसार, परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वे पर्याप्त नहीं कर पाए.
आर्य ने बताया, “ऐसे समय में जब सब कुछ वर्चुअल है, मैंने अपना प्यार और शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए वर्चुअल रास्ता अपनाने का फैसला किया है. हमारे पूरे परिवार, मम्मी, पापा और जूही की ओर से, मैंने अपने यूट्यूब चैनल ‘बब्बर साब’ पर एक खास स्टैंड-अप वीडियो बनाया है, जिसका शीर्षक है ‘बब्बर तो शादी करते रहते हैं?’ यह मेरा हल्का-फुल्का तरीका है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और शायद उनके दिल में थोड़ी गर्मजोशी भी आए. चाहे कुछ भी हो, हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे.”
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी और इसमें सिर्फ करीबी दोस्त शामिल होंगे. यह प्रतीक की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया.
प्रतीक और प्रिया पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 28 अगस्त 2024 को, दोनों ने अपनी खास दोस्ती के चार साल पूरे होने की खुशियां मनाई थीं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक हार्दिक संदेश भी लिखा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
SBI PO प्रीलिम्स 2025 परीक्षा की तारीख रीवाइज्ड, अब मार्च में इस डेट पर होगी परीक्षा
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
बदलते मौसम में करें सिर्फ ये 3 काम, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर
February 22, 2025 | by Deshvidesh News