Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, जानें इस हादसे पर किसने क्या कुछ कहा 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, जानें इस हादसे पर किसने क्या कुछ कहा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात आम दिनों की तरह ही यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे. किसी को अपने घर जाना था, तो कोई महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था. यात्रियों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी थी और हर कोई प्लेटफॉर्म पर बस अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. हालांकि रात 9:30 बजे अचानक से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते कुछ ही देर में भगदड़ मच गई.  हर जगह से चीखने की आवाजे आने लगी, हर कोई बस अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. अफरातफरी का माहौल कई देर तक बना रहा. रात 10 बजे हुई इस भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को दिल्ली अलग-अलग अस्पातलों में भर्ती कराया गया है.

  • प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
  • भगदड़ में मारे गए लोगों में से कम से कम तीन बच्चे हैं.
  • रेलवे ने मृतकों के परिवार वालों के 10-10 लाख मुआवजा देन का ऐलान किया.
  • गंभीप रुप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे,
  • सामान्य घायल को 1लाख रुपये दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट कर घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रर्थना की है.

 “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएंय अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.”

पीएम, नरेंद्र मोदी

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं: राष्ट्रपति 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू

घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. केंद्रीय गृह ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थन भी की है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह

ये खबर खबर अत्यंत दुखद : राहुल गांधी

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कइयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष, राहुल गांधी

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें : प्रियंका गाधी वाड्रा

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

कांग्रेस सांसद, प्रियंका गांधी वाड्रा

“स्थिति नियंत्रण में है”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भीड़ को प्रयागराज ले जाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp