Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, अमित शाह और खरगे समेत कई नेताओं ने जताया दुख 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, अमित शाह और खरगे समेत कई नेताओं ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक दर्दनाक भगदड़ की घटना घटी, जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. इस भगदड़ में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से 15 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस घटना में कई लोगों की जान चली गई. राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भयावह खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई जानमाल की हानि से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि सक्सेना ने कहा कि स्टेशन पर ‘अव्यवस्था और भगदड़’ के कारण लोगों की मौत और घायल होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव औ अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना. भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंची. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है. हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए. पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए.’

CM योगी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp