दूध की चाय बनाती है गैस? तो ऐसे बनाएं जादुई अदरक की रिफ्रेशिंग ड्रिंक, छोड़ दें मिल्क टी!
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Adrak Ki Chai Ke Fayde: बहुत से लोग सुबह उठते ही चाय पीने के आदी होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दूध वाली चाय आपके पेट के लिए नुकसानदायक हो सकती है? कई लोगों को दूध की चाय पीने के बाद गैस, एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या होती है. अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है, तो यह समय है अपनी चाय की आदत बदलने का! आज हम आपको बताएंगे कि दूध वाली चाय की जगह आप कैसे एक हेल्दी और रिफ्रेशिंग अदरक की ड्रिंक बना सकते हैं, जो न केवल पेट को आराम देगी बल्कि आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ाएगी.
दूध वाली चाय से होने वाले नुकसान (Doodh Wali Chai Ke Nuksan)
दूध वाली चाय स्वाद में जरूर अच्छी लगती है, लेकिन यह कई तरह की पेट संबंधी परेशानियों को जन्म दे सकती है, खासकर अगर आप खाली पेट इसे पीते हैं. आइए जानते हैं इसके कुछ नुकसान:
1. गैस और एसिडिटी
दूध में मौजूद लैक्टोज कई लोगों को पचाने में दिक्कत होती है, जिससे पेट में गैस बनने लगती है. वहीं, चाय में मौजूद कैफीन पेट में एसिडिटी बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने के लिए रोज करें ये 5 योग आसन, आपके लंग्स भी बनेंगे हेल्दी और मजबूत
2. पेट फूलना (Bloating)
चाय में मौजूद टैनिन्स (Tannins) पेट में सूजन और जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे पेट फूलने की समस्या हो सकती है.
3. पाचन तंत्र पर असर
खाली पेट दूध वाली चाय पीने से आपकी आंतों पर असर पड़ता है और धीरे-धीरे पाचन शक्ति कमजोर हो सकती है.
4. नींद पर असर
चाय में कैफीन होती है, जो आपकी नींद को प्रभावित कर सकती है और अनिद्रा (Insomnia) की समस्या बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें: नसों पर जमे मोमी कोलेस्ट्रॉल को गायब करने के लिए कारगर घरेलू उपाय है लहसुन, इस तरीके से करना होगा सेवन
दूध की चाय छोड़ें और बनाएं अदरक की रिफ्रेशिंग ड्रिंक
अगर आप दूध वाली चाय की जगह एक हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प चाहते हैं, तो अदरक की चाय या ड्रिंक आपके लिए बेस्ट रहेगी.
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ शरीर को डीटॉक्स भी करते हैं.
अदरक की हेल्दी ड्रिंक बनाने की विधि
सामग्री:
- 1.5 कप पानी
- 1 छोटा टुकड़ा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा चम्मच शहद (स्वाद अनुसार)
- आधा चम्मच नींबू का रस
- 1-2 तुलसी के पत्ते (वैकल्पिक)
- आधा चम्मच सौंफ (वैकल्पिक)
बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें.
- अब इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें और 3-4 मिनट तक उबालें.
- अगर आप तुलसी और सौंफ डालना चाहते हैं, तो इस समय डाल सकते हैं.
- गैस बंद करें और ड्रिंक को 1 मिनट तक ढककर रख दें, ताकि फ्लेवर अच्छे से आ जाए.
- इसे छानकर कप में निकालें और इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं.
- आपकी अदरक की रिफ्रेशिंग ड्रिंक तैयार है! इसे गर्म या हल्का गुनगुना पी सकते हैं.
अदरक की चाय के फायदे (Adrak Ki Chai Ke Fayde)
1. गैस और अपच से राहत: अदरक पेट की गैस को कम करने में मदद करता है और पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है।
2. इम्यूनिटी बूस्ट करे: इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
3. वजन कम करने में सहायक: अदरक शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करता है.
4. तनाव और सिरदर्द से राहत: अदरक की खुशबू और गर्माहट शरीर को रिलैक्स करती है, जिससे तनाव और सिरदर्द में आराम मिलता है.
अगर दूध वाली चाय आपको गैस, एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या दे रही है, तो इसे छोड़कर अदरक की हेल्दी ड्रिंक आजमाएं. यह न केवल आपको रिफ्रेश महसूस कराएगी, बल्कि आपकी सेहत को भी कई फायदे पहुंचाएगी. अगली बार जब चाय पीने का मन करे, तो इस अदरक की चाय को जरूर ट्राई करें!
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
LIVE: दिल्ली में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला आज
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
कई बड़ी बड़ी हीरोइनों को रुला चुका है ये डायरेक्टर, खुद कहता है मतलबी…
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होगा आज, जूनियर एसोसिएट की परीक्षा 22 फरवरी से
February 10, 2025 | by Deshvidesh News