Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास, जानें शामिल होंगे कितने लोग और क्या होगा काम 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास, जानें शामिल होंगे कितने लोग और क्या होगा काम

महाकुंभ में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया गया. इसमें देश भर के प्रमुख साधु-संत शामिल हुए. महाकुंभ में सोमवार को हुई धर्म संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सनातन बोर्ड बनाने की मांग की गई. हालांकि, धर्म संसद में 13 अखाड़े और सभी 4 शंकराचार्य इसमें शामिल नहीं हुए. इस संसद में कई बातों को लेकर चर्चा हुईं.

महाकुंभ में सनातन धर्म संसद में आध्यात्मिक नेता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, “हमने सनातनी हिंदू बोर्ड अधिनियम के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है, और यहां मौजूद सभी धार्मिक नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की है… हम इस संविधान को भारत सरकार को भेजेंगे और इस पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका समय मांगेंगे, इस उम्मीद के साथ कि अगर वक्फ बोर्ड होगा, तो सरकार हिंदुओं और सनातनियों को एक सनातन बोर्ड का तोहफा देगी…”

धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास किया गया. बोर्ड में कहा गया कि इसे हिंदू अधिनियम 2025 के नाम से जाना जायेगा. धर्म संसद में कहा गया कि सनातन हिंदू बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय के रूप में स्थापित होगा,साथ ही साथ इसमें सभी धर्माचार्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे पारित किया, 

धर्म संसद में ये प्रमुख प्रस्ताव रखे गए

सनातन बोर्ड लागू किया जाए.
देशभर के मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटे.
हर बड़े मंदिर में गोशाला स्थापित हो.
धर्मांतरण रोकने के लिए गरीब हिंदू परिवारों को आर्थिक सहायता देना.
सनातन हिंदुओं के दूसरे धर्म में विवाह रोकने का प्रयास करना.

अभिनेता सुनील सेट्ठी भी नजर आए

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभिनेता सुनील शेट्टी कहते नजर आए, “प्रणाम दोस्तों, मैं सुनील शेट्टी. महाकुंभ में एक ऐतिहासिक पल आने वाला है, जहां सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोग एक साथ आएंगे. 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुर महाराज के साथ मिलकर सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन शुरू किया जाएगा.”

अभिनेता ने आगे बताया, “हम जो आंदोलन कर रहे हैं, उसका उद्देश्य हमारे मंदिरों, गौशालाओं और गुरुकुलों की रक्षा करना है. तो आइए भक्ति के साथ एकजुट हो जाएं और प्रयागराज में हमारे साथ जुड़ें. इस अनोखी यात्रा का हिस्सा बनें.”

अभिनेता ने देश की जनता से जुड़ने की अपील के साथ कहा कि मंदिर, गुरुकुल और गौशाला की रक्षा के लिए शांति सेवा शिविर प्रयागराज के साथ जुड़कर इस सार्थक यात्रा का हिस्सा बनें.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp