धर्मेंद्र के बेटे ने सबसे छिपा कर साइन की थी ये वेब सीरीज, रिलीज हुई मम्मी ने फोन कर कहा था…
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

बॉबी देओल की हिट वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल में बॉबी देओल ने इस वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने इस सीरीज के रिलीज के बाद मिले प्यार को लेकर बात की और बताया कि इसे देखने के बाद उनकी मम्मी प्रकाश कौर, पापा धर्मेंद्र और भाई सन्नी देओल का क्या रिएक्शन था. बॉबी ने बताया कि रिलीज से पहले तक उन्होंने किसी तो इस बारे में नहीं बताया था. वो भी बस इंतजार कर रहे थे कि सीरीज रिलीज हो और पता चले कि दर्शकों को ये कैसी लग रही है.
मम्मी-पापा का क्या था रिएक्शन ?
बॉबी देओल ने कहा, मैं खुद उस कोशिश में था कि मैं कुछ अलग तरह के रोल करूं. अब हीरो का रोल तो मुझे मिलना नहीं था. मैं कुछ अच्छा करने की कोशिश में था. जब मैंने ये शो साइन किया तो मैंने किसी को बताया नहीं. मुझे यही इंतजार था कि ये रिलीज हो और पता चले लोगों के क्या रिएक्शन है.
#BobbyDeol recalls getting appreciation for his work in #EkBadnaamAashram from dad #Dharmendra, mom #PrakashKaur and brother #SunnyDeol. ♥️#FilmfareLens pic.twitter.com/OlhZnzdOsU
— Filmfare (@filmfare) February 19, 2025
बॉबी ने बताया, सीरीज रिलीज हुई तो मम्मा का कॉल आया. उन्होंने बताया कि उनकी सहेलियां काम की तारीफ कर रही हैं कि आपके बेटे ने बड़ा प्यारा काम किया. पापा का कॉल आया उन्होंने भी तारीफ की बताया कि वो मेरे इस काम पर बहुत खुश हैं. भाई सनी ने भी तारीफ की और काम को पसंद किया. खबर है कि अब इस हिट सीरीज के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट 27 फरवरी को रिलीज होने वाला है.
RELATED POSTS
View all