Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दुल्हन के सामने शर्माते हुए दूल्हे ने किया ऐसा डांस, वायरल हुआ प्यारा Video, यूजर्स बोले- दुनिया का बेस्ट Dulha 

March 1, 2025 | by Deshvidesh News

दुल्हन के सामने शर्माते हुए दूल्हे ने किया ऐसा डांस, वायरल हुआ प्यारा Video, यूजर्स बोले- दुनिया का बेस्ट Dulha

Wedding Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से वेडिंग कपल के खूबसूरत पलों के वीडियो सामने आते रहते हैं. खासकर तब, जब वेडिंग सीजन चल रहा हो. शादी से सबसे ज्यादा दुल्हन की एंट्री, बारातियों के मस्ती भरे डांस, वेडिंग स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक और कपल डांस के वीडियो वायरल होते हैं. लोग शादी को यादगार बनाने के लिए नए-नए ट्रेंड चलन में ला रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक जोड़ा वेडिंग स्टेज से लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने शर्माता हुआ नाच रहा है.

दुल्हन के सामने दूल्हे के डांस का वीडियो वायरल  (Groom Dance Video Viral)
इस वीडियो में वेडिंग कपल को स्टेज पर देखा जा रहा है. दुल्हन ने शादी का लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है और दूल्हे को बंद गले के कोट-पैंट में देखा जा सकता है. दूल्हा अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन के सॉन्ग ‘आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गई’ पर शर्माता हुआ डांस करने की कोशिश कर रहा है. दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने कुछ अच्छे-अच्छे डांस स्टेप्स भी करता है, जिससे वह खुश हो जाती है. वीडियो के आखिर में वेडिंग कपल के रिश्तेदार स्टेज पर आकर उनके साथ नाचने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह मोमेंट लोगों को खूब भा रहा है.

देखे Video:
 

लोगों ने बरसाया जोड़े पर प्यार (Wedding Couple Viral Video)
दुल्हन के सामने दूल्हे के डांस के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आपका वीडियो देखकर सुबह-सुबह मूड फ्रेश हो गया’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह बहुत सुंदर जोड़ी है’.  तीसरा यूजर लिखता है, ‘वाओ कितनी लकी हैं आप’. चौथा यूजर लिखता है, ‘बहुत ही प्यारा वीडियो, आपको शादी की बधाई हो’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘लड़का कितना शर्मिला है, इसके एक्सप्रेशन तो बहुत क्यूट हैं, भगवान आपकी जोड़ी को बनाए रखे’. शादी से आए इस वीडियो पर लोग इस जोड़े पर ऐसे ही प्यार बरसा रहे हैं.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp