मुझे डिक्टेट मत करो… ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में ‘तू-तू, मैं-मैं’ का पूरा किस्सा पढ़िए
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Trump Zelensky Hot Talk: रूस से भिड़ने के बाद वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की अब अमेरिका से भी भिड़ गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए आए जेलेंस्की ने सारी सीमाएं पार कर दीं. स्थिति ये हुई कि जेलेंस्की को वो सब कुछ सुनना पड़ा, जो किसी देश के राष्ट्रपति को आज तक नहीं सुनना पड़ा. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स मीडिया के सामने बैठे हुए थे. इस ड्रामे की शुरुआत अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स की बात से शुरू हुई. जानिए हुआ क्या..
जेडी वेन्सः जंग को कूटनीति के जरिए खत्म किया जाना चाहिए.
जेलेंस्कीः किस तरह की कूटनीति? (जेलेंस्की ने वेन्स पर सम्मानजनक ढंग से पेश न आने का आरोप लगाया )

ट्रंप-आपको आभारी होना चाहिए कि युद्ध को समाप्त करवाया जा रहा है. हम जो महसूस कर रहे हैं, उसे डिक्टेट करने की आप स्थिति में नहीं हैं.

उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स-क्या यह सम्मानजनक बात है कि आप अमेरिका के ओवल ऑफिस में आकर उस प्रशासन पर हमला कर रहे हैं, जो आपके मुल्क में विनाश को रोकने की कोशिश में जुटा है?
जेलेंस्की-चलो शुरू से बात करते हैं. पहले जंग से. इससे हर किसी को दिक्कत होती है. आपको भी होगी. लेकिन आपके पास सुंदर समंदर जो है. अभी महसूस मत कीजिए, लेकिन एक दिन आपको यह भविष्य में महसूस जरूर होगा. भगवान आपका भला करे.

ट्रंप-मुझे मत समझाओ कि हमें क्या महसूस होगा. हम एक समस्या के समाधान की कोशिश कर रहे हैं. यह मत कहो कि हमें क्या फील होगा.
जेलेंस्कीः मैं आपसे कुछ नहीं कह रहा हूं.
ट्रंप-हमें मत समझाइए. आप इस स्थिति में नहीं हैं कि हमें डिक्टेट कर सकें. आप इस स्थिति में नहीं हैं. हम बहुत बेहतर और ताकतवर महसूस करते हैं.

ट्रंप और जेलेंस्की में यहां पर तू-तू मैं-मैं वाली स्थिति आ जाती है. जेलेंस्की ट्रंप को पलटकर जवाब देते रहते हैं.
ट्रंप-आपने हाथ में अब कुछ (कार्ड्स) नहीं बचा है. आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध से खेल रहे हैं. आप जो कुछ कर रहे हैं, वह इस देश के लिए बहुत असम्मानजनक है.
ये भी पढ़ें-
व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप में हो गई तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा
जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप- यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम का समझौता करना होगा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आंत में जमी गंदगी कर सकती है सेहत को खराब, जानिए कौन से जूस इस गंदगी को निकाल बाहर करने में मदद
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
Health tips : रोटी और चावल एकसाथ खाना सही है या गलत, जानिए यहां
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा
February 21, 2025 | by Deshvidesh News