दुनिया की जेलों में बंद हैं 10 हजार से अधिक भारतीय नागिरक, जानें पाकिस्तान में कितने हैं कैद
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्र सरकार ने बताया है कि 10 हजार 152 भारतीय नागरिक दुनिया के अलग-अलग देशों की जेलों में बंद हैं. इनमें विचाराधीन और सजायाफ्ता दोनों तरह के कैदी शामिल हैं. सबसे अधिक दो हजार 633 भारतीय नागरिक सऊदी अरब की जेलों में बंद हैं. वहीं अमेरिका की जेलों में केवल 169 भारतीय नागरिक ही बंद हैं. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने अभी पिछले हफ्ते ही 104 भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया है. ऐसे कुछ और भारतीय नागरिकों को अमेरिका आने वाले दिनों में निर्वासित करने वाला है.भारत के पड़ोसी पाकिस्तान में 266 तो नेपाल में एक हजार 317 भारतीय नागरिक बंद हैं. भारत के एक और पड़ोसी श्रीलंका में 98 भारतीय नागरिक बंद हैं. वहीं बांग्लादेश में केवल चार भारतीय नागरिक ही बंद हैं. चीन में 173 और भूटान में 69 भारतीय नागरिक बंद हैं.
कहां कितने भारतीय नागरिक जेल में हैं
विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने गुरुवार को राज्य सभा में यह जानकारी दी. तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले ने सरकार ने पूछा था कि दुनिया के अलग-अलग देशों में कितने भारतीय नागरिक बंद हैं. इस सवाल के जवाब में विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के मुताहिक दुनिया के अलग-अलग देशों में कुल 10 हजार 152 भारतीय नागरिक बंद हैं. सरकार के मुताबिक इनमें विचाराधीन कैदियों की संख्या दो हजार 684 है.

विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि हालांकि कई देश अपने गोपनीयता कानूनों की वजह से ऐसे कैदियों की जानकारी तब तक सार्वजनिक नहीं करते हैं, जब तक कि संबंधित व्यक्ति उन्हें इसकी इजाजत न दे दे.उन्होंने बताया कि यहां कि जो देश इस तरह की जानकारी साझा करते हैं वे आम तौर पर कैदियों की विस्तृत जानकारी नहीं देते हैं.सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 1226 विचारधीन कैदी सऊदी अरब की जेलों में बंद हैं. वहीं यूएई की जेलों में 294 भारतीय नागरिक विचाराधीन कैदी के रूप में बंद हैं.
पड़ोस के देशों में बंद विचाराधीन भारतीय नागरिक
वहीं अगर भारत के पड़ोसियों की बात करें तो पाकिस्तान की जेलों में 27 भारतीय नागरिक विचाराधीन कैदी के रूप में बंद हैं. वहीं बांग्लादेश में चार, भूटान में आठ, श्रीलंका में 44, म्यामां में छह, चीन में 95 भारतीय नागरिक विचाराधीन कैदी के रूप में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलकर डबल करेंगे व्यापार, क्या है ‘मिशन 500’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए टूथपेस्ट में ये चीज मिलाकर करें ब्रश, चमकदार दांत देख हो जाएंगे खुश
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
“उसके पास दस्तावेज थे… उन्होंने उसे मार डाला”: सुचिर बालाजी की मौत पर बोलीं मां पूर्णिमा राव
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
बबुआ तू कहां चला गया रे… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 12 साल के नीरज की भी हुई मौत, परिजनों की ये पीड़ा तो देखिए जरा
February 16, 2025 | by Deshvidesh News