दीवार पर छपे शादी के विज्ञापन में दुल्हन के साथ लिखा था ऐसा शब्द, लोगों ने दूल्हे के लिए खूब मज़े, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के कार्ड और शादी के विज्ञापन वायरल होते रहते हैं, जिनमें या तो कोई गलती होती है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते है या फिर शादी के कार्ड की डिजाइन या लिखावट ऐसी होती है, जो काफी यूनिक होती है और लोगों को पसंद आती है. जैसा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन को ही देख लीजिए. वैसे तो सड़क किनारे दीवारों पर आपको बहुत से विज्ञापन हर दिन नज़र आते हैं. लेकिन, बेंगलुरु के नयन्दहल्ली में एक दीवार पर शादी का ऐसा विज्ञापन छपा था जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर अब वायरल हो रही है.
दरअसल, इस विज्ञापन में एक मज़ेदार गलती हो गई है. जिसमें Bride and Groom की जगह Bride and Broom लिख गया है. अब विज्ञापन में हुई यही गलती लोगों की हंसी का कारण बन गई है. इस विज्ञापन में यह भी लिखा है कि सेवा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदू और गुजराती समुदायों के लोगों को जोड़ती है. लेकिन, Broom (झाड़ू) शब्द ही इस विज्ञापन के वायरल होने की वजह बन गया है.
Bride & what ? pic.twitter.com/Fgm7wHQIrw
— Akki Rotti (@Theshashank_p) February 26, 2025
विज्ञापन की इस तस्वीर को एक्स पर @Theshashank_p नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- दुल्हन और क्या? इस तस्वीर को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग पोस्ट पर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शादी के बाद दूल्हे को झूाड़ू सौंप दिया जाएगा. दूसरे ने भी मज़े लेते हुए लिखा- यह एक छोटा सा मैसेज है, कुछ शादियों की यही सच्चाई है. वैसे इस विज्ञापन के बारे में आपके क्या विचार हैं? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या है ‘ओबेसिटी’? जिसका जिक्र कर पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया नया चैलेंज
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
900 किलो से ज्यादा अमेरिकी बमों की खेप पहुंची इजरायल, बाइडेन ने लगाई थी सप्लाई पर रोक जिसे ट्रंप ने हटाया
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में वेनेजुएला के सरकारी विमान को किया सीज, साल भर में दूसरी ऐसी कार्रवाई
February 7, 2025 | by Deshvidesh News