Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP ने खत्म किया ‘9’ का सस्पेंस, उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आउट, देखिए किसे कहां से टिकट 

January 16, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP ने खत्म किया ‘9’ का सस्पेंस, उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आउट, देखिए किसे कहां से टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी उम्मीदवारों का सस्पेंस खत्म कर दिया. गुरुवार को बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस सूची में ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, बवाना से रवींद्र और दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को मैदान में उतारा गया है. अब तक बीजेपी की ओर से 68 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बाकी बची दो सीटें पार्टी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है. इससे पहले गुरुवार सुबह कांग्रेस ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर अपनी ‘टीम 70’ फाइनल कर दी थी. चुनावी मैदान में उम्मीदवारों को उतारने में आम आदमी पार्टी ने दोनों दलों से बाजी मारी है. 

किसे कहां से मिला टिकट? 

  • ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय
  • बवाना सीट से रवींद्र कुमार
  • दिल्ली कैंट सीट से भुवन तंवर
  • वजीरपुर सीट से पूनम शर्मा
  • संगम विहार सीट से चंदन कुमार चौधरी
  • त्रिलोकपुरी सीट से रविकांत उज्जैन
  • शाहदरा सीट से संजय गोयल
  • बाबरपुर सीट से अनिल वशिष्ठ
  • गोकलपुर सीट से प्रवीण निमेष
बीजेपी का चुनाव प्रचार पूरे स्विंग में है.

बीजेपी का चुनाव प्रचार पूरे स्विंग में है.

वहीं, बीजेपी ने आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोगई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (अजा) दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद,बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर के पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (अजा) से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी,बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवीन्द्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी (अजा)से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने युवा और नए चेहरों को टिकट देने का प्रयास किया है.पार्टी की तरफ से कई युवा चेहरों को मैदान में उतारा गया है. कुछ पूर्व सांसदों को भी मैदान में उतारा गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक फेज में वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp