दिल्ली में आज शपथ ग्रहण, दिल्लीवाले ध्यान दें, ये रास्ते खुले ये बंद, ट्रैफिक से सुरक्षा तक ए टू जेड जानकारी
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में आज चारों तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा है. चारों तरफ कमल के फूल वाला झंडा. रामलीला मैदान तो पूरे भगवा रंग से सज गया है. शपथग्रहण के लिए मंच तैयार है. कुर्सियां लग चुकीं हैं. मेहमानों के बैठने का इंतजाम हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर डायवर्जन प्लाइंट बनाए हैं. यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक आपको जाने में मुश्किल आ सकती है.
ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट
- सुभाष पार्क टी-पॉइंट
- राजघाट
- दिल्ली गेट
- आइटीओ
- अजमेरी गेट
- रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- भवभूति मार्ग – डीडीयू मार्ग रेड लाइट
- झंडेवालां
मेहमानों में कौन आ रहा
शपथ समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, लेकिन बीजेपी के 4 सीएम शामिल नहीं हो पाएंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बजट सेशन के कारण नहीं आ पाएंगे. गुजरात और उत्तराखंड के सीएम भी नहीं आ सकेंगे. अरुणाचल प्रदेश के सीएम भी स्टेट डे के कारण नहीं आ सकेंगे.पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रीगण, बीजेपी शासित राज्यों के अन्य सभी मुख्यमंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, गायक कैलाश खेर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी, बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आदि शामिल होंगे.
इन लोगों को भी मिला निमंत्रण
बीजेपी ने टैक्सी और ऑटो चालकों के साथ ही झुग्गी वालों, किसानों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. अरविंद केजरीवाल, आतिशी सहित कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को भी बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भेजा है. साथ ही दिल्ली की आम जनता को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया है.
रामलीला मैदान की कड़ी सुरक्षा
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उम्मीद है कि 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं. इसलिए रामलीला मैदान को सजाने के साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. रामलीला मैदान में 3 लेयर की सिक्योरिटी की गई है. मैदान के अंदर की सुरक्षा SPG के हाथ में होगी. दिल्ली पुलिस के 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात रहेंगी. आसपास की इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे. डॉग स्क्वाड की मदद से लगातार तलाशी जारी रहेगी. संवेदनशील पॉइंट पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी तैनात रहेगी. सभी एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर रहेंगे. आने वाले हर शख्स की गहन तलाशी होगी.
रामलीला मैदान की 3 लेयर सुरक्षा
- पहला घेरा: 500 मीटर के दायरे में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल
- दूसरा घेरा: आम लोगों और VVIP के बीच
- तीसरा घेरा: मुख्य मंच के पास
किस गेट से किसकी एंट्री
- गेट नंबर-1: प्रधानमंत्री मोदी
- गेट नंबर-2: आम लोग
- गेट नंबर-3-4: अन्य VVIP
शपथ समारोह का मिनट-टू-मिनट टाइम टेबल
- 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह में गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे.
- 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे.
- 12:15 बजे दिल्ली के एलजी पहुंचेंगे.
- 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे.
- 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे.
- 12:29 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे
- 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा.
- 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.
- 12.45 बजे एलजी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
- 01:00 बजे लोग शपथ समारोह से जाने लगेंगे.
मुहूर्त क्या है
ज्योतिषाचार्य डॉ गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार, आज अष्टमी तिथि पर दोपहर 12 बजे के मुहूर्त को दिल्ली की सीएम के शपथ के लिए चुना गया है. 12:00 बजे प्रसव लग्न है, जोकि स्थिर लग्न होगा. स्थिर लग्न में सरकार के शपथ ग्रहण से निश्चित और स्थायी रूप से सरकार मजबूती से कार्य करेगी. 12:00 बजे शुभ चौघड़िया योग में मुख्यमंत्री द्वारा शपथ ग्रहण किया जाएगा. इस समय विशाखा नक्षत्र (Vishakha Nakshatra) में चंद्रमा रहेगा और ध्रुव योग में सरकार का शपथ ग्रहण होने वाला है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ममता बनर्जी को मिलनी चाहिए ‘इंडिया अलायंस’ की कमान… : TMC सांसद सौगत रॉय
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में अदाणी समूह के सेवाकार्यों की स्वामी चिन्मयानंद बापू ने की प्रशंसा, कही ये बात
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
भारतीय ने विदेशी कंपनी को दिया इंटरव्यू, इंटरव्यूअर ने किया ऐसा सवाल, शख्स ने सिखा दी खीरे का जूस बनाने की विधि, फिर जो हुआ
February 28, 2025 | by Deshvidesh News