Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दिल्ली चुनाव से पहले AAP छोड़ने वाले 8 विधायक हुए BJP में शामिल, कल ही दिया था इस्तीफा 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली चुनाव से पहले AAP छोड़ने वाले 8 विधायक हुए BJP में शामिल, कल ही दिया था इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के 4 दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने वाले 8 विधायक शनिवार को BJP में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को ही इन 8 विधायकों ने पार्टी की सदस्यता छोड़ी थी. चुनावी टिकट नहीं मिलने से नाराज इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार को अपने इस्तीफे की वजह बताया था.

दरअसल, AAP ने 21 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 लिस्ट में 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए थे. इसमें 26 विधायकों के टिकट काट दिए गए थे. 4 विधायकों की सीट बदली गई थी. वहीं, BJP और कांग्रेस छोड़कर आए कुल 6 नेताओं को टिकट दे दिया गया था. टिकट कटने से AAP के कई विधायक ने बागी रुवैया अपना लिया था.

कौन-कौन BJP में हुआ शामिल
– त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित मेहरोलिया BJP में शामिल हुए हैं. 
-जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि ने BJP का दामन थाम लिया है.
-कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल ने BJP का साथ चुना है.
-बिजवासन से विधायक भूपेंद्र सिंह जून BJP में शामिल हुए हैं.
-आदर्श नगर से पवन शर्मा ने AAP छोड़ BJP ज्वॉइन कर ली है.
– पालम से विधायक भावना गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की है.
-मेहरौली से विधायक नरेश यादव अब BJP के हो गए हैं.
-मादीपुर से गिरीश सोनी ने भी BJP में शामिल हो गए हैं. 

पार्टी छोड़ने वाले विधायकों ने क्या-क्या लगाए आरोप?

-महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया. उन्होंने यह कदम टिकट काटे जाने के बाद उठाया. यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन से हुआ था, जिसका उद्देश्य भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को समाप्त करना था. लेकिन अब आम आदमी पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है.

– आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से भटक चुकी है. AAP की दुर्दशा देख कर मन बहुत दुखी है.

-मदनलाल ने कहा, “मेरा आम आदमी पार्टी से भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.”

-भूपेंदर सिंह जून (बिजवासन) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना जिन मूल्यों पर की गई थी, अब उन नैतिक मानदंडों की घोर उपेक्षा चिंताजनक है. पार्टी ने क्रिमिनल बैकग्राउंड वालों को टिकट दिया.

-गिरीश सोनी ने कहा, “मेरा मानना है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांत से भटक गई है. अब इसकी दिशा उन लक्ष्यों और मूल्यों की ओर नहीं है, जिन्हें मैंने हमेशा बनाए रखा है.”

-रोहित मेहरौलिया ने कहा, “जिन्हें बाबासाहब अंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं, ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म. मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.”

-राजेश ऋषि ने कहा, “AAP भ्रष्टाचार मुक्त शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर आधारित थी. पार्टी से मैंने इन मूल्यों से एक महत्वपूर्ण दूरी देखी है. पार्टी करप्शन और भाई-भतीजावाद का कटोरा बन गई है.”

-भावना गौड़ ने बताया, “मेरा पार्टी से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.”

 बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp