दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को एक और झटका, शरद पवार का केजरीवाल को समर्थन
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Polls) में कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगा है. एनसीपी के दिग्गज नेता शरद पवार ने भी दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है. प्रमुख शरद पवार ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए…” इससे पहले समाजवादी पार्टी भी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का समर्थन जता चुकी है.
इंडिया गठबंधन पर शरद पवार क्या बोले
इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, “भारत गठबंधन में राज्य और स्थानीय चुनावों पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई है. इंडिया गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए है. महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों में, सभी लोग 8-10 दिनों में बैठक करके तय करेंगे कि हम एक साथ लड़ेंगे या अकेले…” दिल्ली चुनाव में इंडिया अलायंस के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आप ने अलग-अलग लड़ने का फैसला लिया है. वहीं, अलांयस के कई अन्य घटक दलों तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी), समाजवादी पार्टी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) ने ‘आप’ को समर्थन दिया है.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का आप पर तंज
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को इंडिया अलायंस में शामिल दलों का समर्थन मिलने पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को तंज कसा. आठवले ने कहा, इससे अरविंद केजरीवाल को कोई फायदा नहीं होने वाला. रामदास आठवले ने कहा, ” दिल्ली में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी काे एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है. AAP ने तो पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी. उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ रही है. वहीं, इंडिया अलायंस के वो घटक दल, जिनका अस्तित्व दिल्ली में नहीं है, वो आम आदमी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं। इससे उनको फायदा नहीं होने वाला है। उनके अलायंस में बहुत बड़ी फूट है.”
दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है, वहीं नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘लवयापा’ प्रमोशन: ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर पहुंचे आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर!
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
अभी से कर लें गर्मियों की तैयारी, सिर्फ 1100 रुपए में मिल रही हैं, जींस, रैप ड्रेस, जींस,मिडी, मैक्सी ड्रेस
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
मणिपुर में कई महीनों से हिंसा तो CM बीरेन का इस्तीफा अब क्यों? क्या ये है वजह?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News