ये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, जिसे सिर्फ 25 थिएटर में किया गया रिलीज, देखने के बाद महीनों तक सदमे में रहे लोग
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

हॉरर फिल्म देखने का अपना अलग मजा है. हॉरर फिल्में सस्पेंस और डर से भरी होती हैं. कुछ हॉरर फिल्में तो ऐसी हैं, जिन्हें अकेले देखने में पसीने छूट जाते हैं. अगर गलती से कोई हॉरर फिल्म रात में देख ली तो वॉशरूम जाना भारी पड़ जाता है और डर के मारे नींद नहीं आती वो अलग. अब हॉरर फिल्मों में कॉमेडी मसाला एड किया जा रहा है, जिससे फिल्म के हॉरर सीन पर कम और कॉमेडी पर ज्यादा ध्यान जा रहा है. लेकिन पहले की हॉरर फिल्में सिर्फ और सिर्फ डरावनी हुआ करती थीं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उस हॉरर फिल्म के बारे में, जिसे आप गलती से भी अकेले में मत देख लेना. क्योंकि यह गूगल पर यह सबसे डरावनी फिल्म है.
दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म
बॉलीवुड में बीते साल स्त्री 2 और मुंज्या जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने एंटरटेन किया था, लेकिन जिस फिल्म के बारे में हम बता रहे हैं वो आज से 51 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आज भी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म कहा जाता है. गूगल पर सबसे डरावनी फिल्म सर्च करने पर इस फिल्म का ही नाम आता है. इस फिल्म को एक तरह से शापित भी माना गया है. साल 1973 में रिलीज हुई मोस्ट हॉरर फिल्म का नाम ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ है, जो कई देशों में बैन हुई थी. यह हॉरर फिल्म विलियम पीटर के उपन्यास पर बेस्ड है. कहा जाता है कि इस फिल्म को देखने के बाद कई लोगों को सदमा तक लगा गया था. ऐसे में यह फिल्म आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में बैन हो गई थी. IMDb ने फिल्म को 8.2 रेटिंग दी है.
क्या है कहानी ?
हॉरर फिल्म ‘द एक्सरसिस्ट’ की कहानी बेहद खौफनाक है. फिल्म की कहानी में एक मासूम बच्ची है, जिस पर एक बुरी आत्मा कब्जा कर लेती है. इस बच्ची की मां एक एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बेटी की अजीबो-गरीब हरकतों से परेशान हो जाती है. एक्ट्रेस मां अपनी बच्ची को पादरी को दिखाती है और बच्ची पर चढ़े भूत का असर खत्म करवाती है. इस फिल्म का एक-एक सीन रुह कंपा देने वाला है. गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई अजीबो-गरीब घटनाएं हुई थीं. इस फिल्म के शूटिंग सेट पर आग लगी और कुछ क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. वहीं, जब यह थिएटर्स में रिलीज हुई थी तो कई दर्शकों को हार्ट अटैक आ गया था. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है. 104.96 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 3,858.94 करोड़ रुपये का मोटा बिजनेस किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
छोटे बच्चे ने मराठी गाने पर किया इतना धमाकेदार लावणी डांस, ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, बोले- छोटा पैकेट बड़ा धमाका
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
तेलंगाना सुरंग हादसा: बचाव कार्य जारी, फंसे आठ लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद कम
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
In-depth: महाभूकंप की वो क्या है थ्योरी जिसकी अक्सर चर्चा करते हैं वैज्ञानिक
February 17, 2025 | by Deshvidesh News