दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कौन हैं, जानिए उनके बारे में सबकुछ
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री चुन लिया है. दिल्ली में बीजेपी विधायकों ने रेखा गुप्ता को अपना नेता चुना है. वो दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. उन्हें गुरुवार दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ दिलाई जाएगी. वो शालीमार बाग सीट से विधायक चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता ने अपना राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू किया. छात्र राजनीति करते हुए वो दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव चुनी गई थीं. वो मूल रूप से हरियाणा के जुलाना की रहने वाली हैं. लेकिन पिता की नौकरी की वजह से उनका परिवार दिल्ली आ गया था.बीजेपी ने दिल्ली में महिला और वैश्य समुदाय की आबादी को देखते हुए रेखा गुप्ता पर दांव खेला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी रेखा गुप्ता के समर्थन में था.इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ शामिल हुए.
महिला पर बीजेपी ने क्यों चला दांव
इस वक्त देश में बीजेपी की कोई भी मुख्यमंत्री महिला नहीं है. केवल राजस्थान में दिया कुमारी एक महिला उपमुख्यमंत्री हैं. रेखा गुप्ता को दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बिठाकर बीजेपी महिलाओं में अच्छा संदेश भेजा है. पचास साल की रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था. उनके पिता भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर थे. नौकरी के सिलसिले में उनका परिवार 1976 में दिल्ली चला आया था.उस समय रेखा गुप्ता की उम्र केवल दो साल थी. रेखा की पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई है.उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है.

दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शामिल होने जाते रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़.
राजनीति में कब शामिल हुईं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में शामिल हो गई थीं.रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज के छात्र संघ की सचिव चुनी गई थीं. उन्होंने 1995-96 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का अध्यक्ष चुनी गई थीं. रेखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी तक की पढ़ाई की है.दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा गुप्ता 2003-04 में भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हो गईं. उन्हें दिल्ली भारतीय जनता युवा मोर्चा का सचिव बनाया गया था. वो 2004 से 2006 तक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव पद पर भी रही हैं.वो इस समय दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हैं.

नई सरकार का शपथ ग्रहण गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा.
रेखा गुप्ता का चुनावी सफरनामा
उन्होंने दिल्ली नगर निगम का चुनाव 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा से जीता था. रेखा गुप्ता ने 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव भी शालीमार बाग सीट से लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2015 के चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी ने करीब 11 हजार वोटों से हराया था. साल 2020 के चुनाव में रेखा की हार का अंतर घटकर करीब साढ़े तीन हजार वोटों तक आ गया.इस बार के चुनाव में रेखा गुप्ता ने अपनी पिछली दोनों हार का बदला लेते हुए आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29 हजार से अधिक वोटों के विशाल अंतर से मात दी है.
ये भी पढ़ें: विशाखा नक्षत्र में चंद्रमा और चौघड़िया योग… दिल्ली में CM शपथ के शुभ मुहूर्त के बारे में जानिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिद्धार्थ शुक्ला का हो गया है दूसरा जन्म! एक्टर के हूबहू हमशक्ल को देख फैंस के उड़े तोते, बोले- कोई शहनाज को दिखाओ
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
UP Budget 2025 LIVE: योगी के बजट में यूपी वालों को क्या मिल रहा है गिफ्ट, यहां जानिए हर अपडेट्स
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
64 साल के एक्टर के लिए फैंस ने की सारी हदें पार, सिनेमाघर के सामने दे डाली बलि
January 17, 2025 | by Deshvidesh News