नो व्हीकल जोन, 137 पार्किंग, कई रूट डायवर्ट… जानें मौनी अमावस्या के लिए महाकुंभ में कैसी है तैयारी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में मौनी अमावस्या यानि 29 जनवरी पर महास्नान की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. अमृत स्नान के लिए कल 8 से 9 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में इस मौके पर विशेष अमृत स्नान के लिए भक्तों का सैलाब पहले से ही जुट रहा है. प्रशासन पूरी तरह तैयार से है. पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. क्राउड कंट्रोल के लिए बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं. रेलवे ने भी खास तैयारियां की है, कई विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन हमने 10 करोड़ लोगों के अमृत स्नान की तैयारियां की हैं. इसके लिए लगभग 12 किलोमीटर लंबा घाट एरिया तैयार हो गया है, जहां लोगों के स्नान की उत्तम व्यवस्था होगी.
धरती का सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ
2025 में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक-सांस्कृतिक महाकुंभ की चर्चा देश-विदेश तक पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 14.76 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में पवित्र स्नान कर चुके हैं. धरती के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला 2025 पर दुनिया भर की निगाहें हैं. इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में मौजूद नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने अपने सोशल मीडिया X पर अंतरिक्ष से ली गई महाकुंभ मेले की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- ‘2025 में हो रहे महाकुंभ मेले का गंगा नदी पर रात का दृश्य अंतरिक्ष से… दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रोशनी से जगमगा रहा है.’

137 पार्किंग, कई रूट डायवर्ट
महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान होना है. ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान में लगातार बदलाव किया जा रहा है. प्रशासन ने 25 जनवरी से ही मेला क्षेत्र में बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डायवर्जन किए हैं, जिनमें दूसरे शहर से आने वाले वाहनों को बाईपास के निकाला जा रहा है. मेले से लगी हुईं करीब 35 पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त कुल 102 पार्किंग की व्यवस्था मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए की गई है.

नो व्हीकल जोन घोषित, ताकि…
प्रयागराज की सड़कों पर इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. लाखों लोग प्रतिदिन संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में 27 जनवरी की शाम से ही यहां नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, ताकि पैदल यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो. मौनी अमावस्या पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर के बाहर से ही वाहनों को डाइवर्ट करने का फैसला किया है. हालांकि, श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसके लिए 5 हजार से अधिक शटल बस चलाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बस और कुछ गोल्फ कार्ट भी चलाएं जाएंगे.
यहां-यहां पार्किंग की सुविधा
- कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कर सकेंगे.
- कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश होने वाहन नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे.
- प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले बेली कछार व बेला कछार दो तक वाहनों को पार्क कराया जाएगा, यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे.
- जौनपुर-प्रयागराज मार्ग अगर आप जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं, तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा. चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क करना होगा.
- वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क करना होगा.
- मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग मिर्जापुर मार्ग से आ रहे हैं, तो देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी. वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे.
- सहसों से अंदावां होते हुए शटल बस की व्यवस्था की गई है. सरस्वती द्वार से पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सरस्वती हाईटेक से अरेल तक पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
महाकुंभ-2025 के दौरान अनारक्षित ट्रेनों की सुविधा

14.76 करोड़ से ज्यादा ने लगाई आस्थ की डुबकी
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पूर्व दो दिनों (रविवार और सोमवार) को 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई. रविवार को जहां 1.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, तो वहीं सोमवार को रात 8 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगाई. इसके साथ ही महाकुंभ में अब तक स्नानार्थियों की कुल संख्या 14.76 करोड़ हो गई. पिछले गुरुवार को ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. योगी सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ और पूरे महाकुंभ में कुल 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे. महाकुंभ में जहां एक ओर करोड़ों लोगों की भीड़ संगम स्नान के लिए पहुंच रही है, तो प्रयागराज शहर का आम जनजीवन प्रतिदिन की तरह सुचारू रूप से चल रहा है. स्नानार्थियों का किसी तरह का कोई दबाव शहरी जीवन पर नहीं पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने सिर्फ प्रमुख स्नान पर्वों के दिन कुछ बंदिशें लगाई हैं, जबकि बाकी दिन स्कूल, ऑफिस, कारोबार अपनी गति से आगे बढ़ रहे हैं. इससे शहरवासियों में भी खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें :- झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हमला, उपद्रवी जमकर करते रहे पथराव, यात्री दहशत में दिखे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या वाकई इन हरी पत्तियों को कुछ दिन चबाने से चमक जाएंगे पीले धब्बे वाले दांत? बस जान लीजिए इस्तेमाल का तरीका
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
राजस्थान में पटवारी की बंपर भर्ती, 2020 पदों के लिए आवेदन शुरू, अधिकतम आयु 40 वर्ष
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
जीनत अमान ने बताया बारिश वाले रोमांटिक गाने कैसे बनते थे मुसीबत, नकली बारिश और भीगे ड्रेस के साथ किसका होता था सहारा
January 15, 2025 | by Deshvidesh News