Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

डेब्यू से ही ये लड़का बन गया था सुपरस्टार, पहली ही फिल्म ने की थी 78 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई, तलाक पर पत्नी को देने पड़े थे 380 करोड़…पहचाना क्या? 

January 10, 2025 | by Deshvidesh News

डेब्यू से ही ये लड़का बन गया था सुपरस्टार, पहली ही फिल्म ने की थी 78 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई, तलाक पर पत्नी को देने पड़े थे 380 करोड़…पहचाना क्या?

सेलिब्रेटी डिवोर्स की खबरें इन दिनों बहुत आम हो चुकी हैं. पहले सेलिब्रेटी एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर इन खबरों को हवा देते हैं. फिर एक दूसरे के साथ ही तस्वीरों को प्राइवेट करते हैं या डिलीट कर देते हैं, जिसके बाद सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में एक तलाक ऐसा भी रहा है, जो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक में से एक रहा है. तलाक जितना महंगा था उतना ही अचानक भी था.,जिसने इस स्टार के फैन्स को भी चौंका दिया था. तलाक के प्रोसेस के दौरान भी ये स्टार फैन्स के दिलों पर राज करता था और आज भी फैन्स का फेवरेट है.

कौन है ये स्टार?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो एक्टर हैं ऋतिक रोशन. फिल्म एक्टर, डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था साल 2000 में. इस साल उनकी फिल्म रिलीज हुई थी कहो न प्यार है. ये उनकी डेब्यू मूवी थी. महज 10 करोड़ रु. में बनी ये फिल्म इस कदर लोगों को पसंद आई थी कि फिल्म ने 78 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत से अवॉर्ड भी मिले, जिसके बाद रितिक रोशन फैन्स के दिलों के सरताज बन गए. हसीनाओं के बीच वो ग्रीक गॉड के नाम से भी मशहूर हुए.

सबसे महंगा तलाक

अपने करियर की पीक पर रहते हुए ऋतिक रोशन ने अपने बचपन का प्यार सुजैन खान से शादी कर ली. उनकी शादी की खबरों से ही लाखों हसीन फैन्स का दिल टूट कर चूर हो गया था.  उस दौर में उन दोनों की जोड़ी सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश जोड़ियों में से एक थी. लेकिन कुछ ही साल बाद एक और चौंकाने वाली खबर आई. साल 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया. इस तलाक में ऋतिक रोशन ने सुजैन खान को 380 करोड़. रु. की भारी भरकम एलिमनी दी थी, जिसने इस तलाक को बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक बना दिया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp