Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

इस फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन रखवाने के लिए एक्टर ने किया था डायरेक्टर को फोर्स, पुराने वायरल इंटरव्यू में हुआ खुलासा! 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

इस फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन रखवाने के लिए एक्टर ने किया था डायरेक्टर को फोर्स, पुराने वायरल इंटरव्यू में हुआ खुलासा!

साउथ इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी फिल्में होती हैं, जिसमें बोल्ड और किसिंग सीन दिए जाते हैं.  लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जिसमें हद से ज्यादा किसिंग सीन दिए गए हैं. लेकिन यह स्क्रिप्ट की डिमांड या डायरेक्ट की वजह से नहीं बल्कि एक्टर की वजह से हुआ. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 2019 में आई फिल्म एनाई नोक्की पायुम थोटा की जिसमें धनुष और मेघा आकाश लीड रोल में नजर आए थे. अब इस फिल्म में किसिंग सीन को लेकर डायरेक्टर गौतम मेनन ने खुलासा किया कि किसके कहने पर उन्होंने फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन रखे थे.

एक्टर की वजह से फिल्म में रखे थे ज्यादा किसिंग सीन

ट्विटर X पर नाम (Veguli) से बने हैंडल पर एनाई नोक्की पायुम थोटा फिल्म के डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं.  इस वीडियो में इंटरव्यू करने वाला गौतम वासुदेव मेनन से फिल्म के बारे में कुछ पूछता है. जिसके जवाब में वो कहते हैं कि नहीं मैं नहीं, वो कोई और था. और दोनों हंस भी पढ़ते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया गया है कि  एक्टर धनुष ही वह शख्स हैं जिन्होंने फिल्म में कई किसिंग सीन रखने के लिए मजबूर किया था. सोशल मीडिया पर फिल्म के डायरेक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.

रोमांस से भरपूर है एनाई नोक्की पायुम थोटा की कहानी

29 नवंबर 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई धनुष और मेघा आकाश स्टारर फिल्म एक प्योर रोमांटिक कहानी है. जिसका डायरेक्शन वैसे तो गौतम वासुदेव मेनन ने किया लेकिन धनुष भी इसमें को-डायरेक्टर थे. यह एक लड़के और लड़की के रिश्ते की खूबसूरत कहानी है. जो धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल जाती है. इस फिल्म में धनुष ने रघु का किरदार निभाया हैं, वहीं मेघा आकाश लेखा के रूप में नजर आई हैं. इसके अलावा इस फिल्म में शशिकुमार, सुनैना, सेंथिल वीरसामी, राकेन्दु मौली और एस. कामेश्वरी जैसे कलाकार नजर आएं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp