Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें वो थ्रिलर फिल्म, जिसके आने पर न हुई कोई चर्चा, ना दिखा कहीं प्रमोशन, फिर भी बजट से 4 गुना की कमाई 

January 11, 2025 | by Deshvidesh News

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें वो थ्रिलर फिल्म, जिसके आने पर न हुई कोई चर्चा, ना दिखा कहीं प्रमोशन, फिर भी बजट से 4 गुना की कमाई

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई पिल्में रिलीज होती रहती हैं.ऐसे ही 11 जनवरी यानी आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नई फिल्म ने दस्तक दी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बिना शोर शराबे और प्रमोशन के बजट से 4 गुना कमाई हासिल की है. यह फिल्म थी सूक्ष्मादर्शिनी, जो एक ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में बेसिल जोसेफ और नजरिया नाजिम फहाद लीड रोल में नजर आए थे. 22 नवंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने कम समय में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी हासिल की. वहीं अब हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. 

14 करोड़ के बजट में बनी सूक्ष्मदर्शिनी 2024 की भारतीय मलयालम भाषा की ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसे एम. सी. जितिन ने डायरेक्ट किया है. लिबिन टी.बी. और अतुल रामचंद्रन द्वारा लिखित इस फिल्म ने भारत में कुल 27.92 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की है. जबकि दुनिया भर में कुल 54.36 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें ओवरसीज 22.25 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है.

कहानी की बात करें तो सूक्ष्मदर्शिनी, प्रियदर्शिनी उर्फ ​​प्रिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पति एंटनी और उनकी छोटी बेटी कानी के साथ खुशहाल जीवन जी रही होती है और पड़ोस की महिलाओं के साथ बहुत अच्छी दोस्ती रखती है.लेकिन ग्रेस बेकर्स का मालिक मैनुअल अपनी बूढ़ी मां ग्रेस के साथ उसकी हाउसिंग कॉलोनी में रहने आता है तो मैनुअल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचता है, लेकिन प्रिया को उसके इरादों पर शक हो जाता है और वह उस पर नजर रखने का फैसला करती है, जिससे उसे गहरे काले सच सामने आते हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp