बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव और शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, जानिए दिन की 5 बड़ी खबरों के LIVE UPDATES
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Live Updates: बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अलग-अलग रैलियां करेंगे. उद्धव के नेतृत्व वाली शिव सेना यूबीटी अंधेरी में अपनी रैली करेगी तो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना की रैली बीकेसी में होगी. इसके अलावा आज की बड़ी खबरों में गणतंत्र दिवस समारोह भी है. आज कर्तव्य पथ पर परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश आज नई पीठ का गठन कर सकते हैं. बुधवार को मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच – जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग-अलग राय दी. जस्टिस पंकज मित्तल ताहिर को जमानत देने के पक्ष में नहीं थे. जस्टिस अमानुल्लाह की राय थी कि कुछ शर्तों के साथ जमानत दी जा सकती है. इस कारण मामला अब बड़ी बेंच के पास जाएगा.
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा दिल्ली में उत्तम नगर और शकूर बस्ती में 2 रैलियां करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मादीपुर और रोहिणी में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता भी रैलियों को संबोधित करेंगे.
दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और डीपीसीसी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर एक बहुत बड़ा खुलासा करेंगे. साथ ही दोपहर 1 बजे दिल्ली कांग्रेस का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा.
RELATED POSTS
View all