डायबिटीज कंट्रोल करने में यह हरा पत्ता कर सकता है कमाल, जानिए इसका नाम और औषधिय गुण
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Blood sugar control tips : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ते प्रदूषण और खराब दिनचर्या के कारण ब्लड शुगर जैसी बीमारी के केसेज बढ़ते जा रहे हैं. लगभग हर घर में एक ब्लड शुगर का मरीज आपको मिल जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें, जिससे आपका ब्लड शुगर अच्छा बना रहे. हम यहां पर आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सुबह खाली पेट सेवन करने से आपका बल्ड शुगर (blood sugar control tips) संतुलित हो सकता है.
इन 4 बीमारियों में नहीं करना चाहिए घी का सेवन, जहर की तरह कर सकता है असर
दरअसल, हम करी पत्ते के फायदों के बारे में बात करने जा रहे हैं. इसमें मैथिओनिन और विटामिन सी (Vitamin c) पाया जाता है, जो शुगर कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभा सकता है. डायबिटीज के मरीज को हर दिन इसका कितना सेवन करना है, आइए जानते हैं..
करी पत्ते का सेवन कितना करें – How much to consume curry leaves
आप इसकी 7 से 10 पत्तियां सुबह खाली पेट चबा सकते हैं. अगर करी पत्ता नहीं मिल पा रहा है, तो करी पत्ता पाउडर भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
करी के अलावा आप मेथी के पत्ते को भी ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल कर सकते हैं…
मेथी के औषधिय गुण – Medicinal properties of fenugreek
1. मेथी के पत्ते में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
2. मेथी के पत्ते में 4-हाइड्रॉक्साइल-इजोल्यूसिन नामक एक यौगिक होता है, जो इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ा सकता है.
3. मेथी के पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डायबिटीज से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
मेथी के पत्ते का सेवन कैसे करें – How to consume fenugreek leaves
- इसे सलाद में मिलाकर खाएं.
- इसकी सब्जी बनाकर खाएं.
- इसके पत्ते की चाय बनाकर पिएं.
- मेथी के पत्ते का जूस बनाकर भी पी सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ठाकरे के गढ़ कोंकण में क्या फिर लगेगी सेंध? राजन साल्वी के बाद वर्तमान विधायक भास्कर जाधव भी पार्टी से नाराज
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस बेहतरीन खबरों को पढ़ें एक साथ
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही US में अवैध प्रवासियों पर एक्शन, 538 लोग डिपोर्ट, 10 बड़ी बातें
January 24, 2025 | by Deshvidesh News