Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

क्या आप भी पेपर कप में पीते हैं चाय तो हो जाएं सावधान! जान लें ये कैसे है खतरनाक 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

क्या आप भी पेपर कप में पीते हैं चाय तो हो जाएं सावधान! जान लें ये कैसे है खतरनाक

Paper Cup me Chai Pine ke Nuksaan: चाय एक ऐसा ड्रिंक है जिसको पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी लंबी है. चाय के शौकीन इसे बड़े चाव से पीते हैं. सुबह आंख खुलते ही चाय का कप हाथ में होने वाले लोग अलग होते हैं तो कुछ लोगों की आंख चाय के बिना खुलती ही नहीं है. कुछ लोगों की चाय और अखबार की सुर्खियों के बिना दिन शुरू नहीं होता है. ऑफिस में दोस्तों के साथ चाय पर चर्चा करना हो. इसके दीवाने अलग-अलग तरीके के हैं. क्या आप भी चाय पानी पसंद करते हैं और बाहर या फिर ऑफिस जाने पर पेपर के कप पर चाय-कॉफी पीते हैं. अगर हां तो आपको इससे होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे. ये नुकसान जानकर आप भी पेपर कप में चाय-कॉफी पीना छोड़ देंगे.

सिर्फ मीठा खाने से नहीं बल्कि इस वजह से भी हो सकता है डायबिटीज, जानें क्या हैं Diabetes Cause

1. माइक्रोप्लास्टिक और टॉक्सिन्स का खतरा

पेपर कप के अंदर प्लास्टिक या वैक्स की परत लगी होती है, जो गर्म चाय या कॉफी डालने पर पिघलने लगती है. इससे माइक्रोप्लास्टिक और हानिकारक केमिकल हमारी चाय या कॉफी में घुलकर शरीर में चले जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

2. हार्मोनल असंतुलन

पेपर कप को बनाने में बिस्फेनॉल ए (BPA) और स्टाइरीन जैसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो हॉर्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं. इसके साथ ही यह केमिकल पुरुषों और महिलाओं दोनों के प्रजनन स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है.

3. कैंसर का खतरा

लंबे समय तक पेपर कप में चाय या कॉफी पीने से कैंसरकारी तत्व (Carcinogenic Substances) शरीर में जा सकते हैं. दरअसल पेपर कप को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स शरीर में जमा होकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं. 

4. पाचन तंत्र पर असर

पेपर कप से निकले माइक्रोप्लास्टिक और टॉक्सिन्स आंतों में जाकर पाचन तंत्र को कमजोर कर सकते हैं. इससे गैस, एसिडिटी और अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

5. पर्यावरण को नुकसान

पेपर कप दिखने में तो इको-फ्रेंडली लगते हैं, लेकिन इनका रिसाइकल होना मुश्किल होता है क्योंकि इनमें प्लास्टिक कोटिंग होती है. यह पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं और कचरा बढ़ाते हैं.

कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp