Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गलती सभी से होती है… समय रैना के’इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट करने पर आया अली गोनी का रिएक्शन 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

गलती सभी से होती है… समय रैना के’इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट करने पर आया अली गोनी का रिएक्शन

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसी बीच कॉमेडियन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स और लोगों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं टीवी एक्टर अली गोनी ने कहा है कि मौजूदा स्थिति समय रैना के लिए संभालने से ज्यादा गंभीर हो गई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि हमें उन्हें माफ करना चाहिए. 

अली गोनी ने एक्स पर पहले लिखा, उन्होंने समय को लेटेंट के सभी एपिसोड हटाने के लिए मजबूर किया. अच्छा नहीं है. उस 1 एपिसोड को हटा दिया जाना चाहिए था बस.. उन्होंने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जहां कुछ दिन पहले हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था अब हर कोई उनके खिलाफ है. Lol क्या यार.

इसके अलावा पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अली गोनी इस मामले में रिएक्शन देते हुए कहते हैं, मुझे नहीं पता. उसने सॉरी बोल दिया होगा. एपिसोड डिलीट हो गया तो ठीक है. गलती सभी से होती है उनसे भी हुई है. समय सबको एंटरटेन करता आ रहा है. वह एक अच्छा इंसान है. ठीक है गलती हो गई. आगे जब रणवीर इलाहबादिया के बारे में उनसे पूछा जाता है तो वह कहते हैं, मैं उन्हें पर्सनली नही जानता. मैंने उनका कंटेंट उतना देखा नहीं है. गलत बात तो की है इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन माफी भी मांग ली है. तो इससे भी ज्यादा चीजें होती है हमारे देश में तो मुझे लगता है उस पर भी ध्यान देना चाहिए सबको.  

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp