मालदीव और थाईलैंड नहीं यह देश है भारतीयों का पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन, 50 हजार में लें फॉरेन ट्रिप का मजा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Azerbaijan Travel Tips : अगर आपको भी दुनिया घूमने का शौक है और आप अपनी फैमिली के साथ या सोलो ट्रैवल (Solo Travel) करना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं दुनिया के एक ऐसे हिडन जेम के बारे में जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है और यहां पर घूमना, फिरना, रहना खाना बहुत ही किफायती है. तो अगर आप भी ₹50000 में इंटरनेशनल ट्रिप (International Trip) करना चाहते हैं और क्राउडेड प्लेस जैसे कि थाईलैंड या मालदीव्स नहीं जाना चाहते, तो हम आपको बताते हैं एक ऐसे देश (Azerbaijan) के बारे में जहां पर आप सस्ते में इंटरनेशनल ट्रिप कर सकते हैं और यहां पर खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं.
आपके चेहरे पर डबल चिन अलग से आती है नजर, तो बस इस तरह से हो जाएगी कुछ ही दिनों में दूर
भारतीयों की पहली पसंद बन रहा है यह ट्रैवल डेस्टिनेशन
थाईलैंड, मलेशिया, दुबई को छोड़कर भारतीय पर्यटक यूरेशियाई देश अजरबैजान में घूमने जा रहे हैं. यह कैस्पियन सागर और काकेशस पहाड़ों से घिरा हुआ बहुत ही सुंदर देश है, जिसे लैंड ऑफ फायर भी कहा जाता है. यहां की जनसंख्या केवल 1.1 करोड़ लोगों की है. इसकी राजधानी बाकू है, जहां के लिए आप डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं. यह बहुत ही सस्ता और खूबसूरत देश है, इसी के कारण यहां पर भारतीयों की बड़ी तादाद देखी जाती है, यहां आपको ₹1500 में होटल मिल जाएगा और हजार रुपए में आप खाना खा सकते हैं.
3 दिन के अंदर ही मिल जाता है ई-वीजा
अगर आप भी अजरबैजान घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वही पासपोर्ट ऑफिस या वीजा की फॉर्मेलिटी के चक्कर में बहुत ज्यादा नहीं पड़ना चाहते, तो आपको ऑनलाइन अजरबैजान का ई-वीजा 3 दिन में मिल जाएगा. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा फॉर्मेलिटी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आसानी से आप 50000 के अंदर अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आपको दिल्ली या मुंबई से बाकू का हैदर अलीयेव इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी.

अजरबैजान में घूमने की जगह
बाकू
इचरी शहर, ये UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में से एक है, यहां शिरवंशाह पैलेस और मैडेन टावर जरूर देखें. फ्लेम टावर्स में रात में रोशनी से जगमगाते ये टावर्स बाकू की पहचान हैं. इसके अलावा आप बाकू बुलेवार्ड में कैस्पियन सागर के किनारे टहलने जा सकते हैं और हैदर अलीयेव सेंटर घूमना ना भूलें.
गोबुस्तान
गोबुस्तान मड वोल्केनो यहां का अनोखा ज्वालामुखी है, इसके साथ आप रॉक आर्ट रिजर्व पर की गई नक्काशी भी जरूर देखें.
शेकी
अजरबैजान आएं तो शेकी खान पैलेस जाना ना भूलें, ये पैलेस रंगीन शीशों और खूबसूरत नक्काशी के लिए मशहूर है. यहां का कारवां सराय पुराने सिल्क रोड का एक हिस्टोरिकल स्पॉट है.
गाबाला
गाबाला में स्की रिसॉर्ट और झीले फेमस हैं, आप यहां पर नोहुर झील जरूर आएं.
लाहिच
लाहिच अजरबैजान का एक गांव है, जो अपनी हस्तशिल्प वस्तुओं और तांबे के काम के लिए वर्ल्ड फेमस है.
अजरबैजान के फेमस फूड आइटम
अजरबैजान में आपको मिडिल ईस्ट, तुर्की और फारसी व्यंजनों का स्वाद मिल सकता है. यहां की फेवरेट डिश प्लोव, अजरबैजानी बिरयानी, कुटब स्टफ पैनकेक, दोशबरा छोटे-छोटे डंपलिंग, शाशलिक और मीठे में बक्लावा जैसी डिशेज फेमस हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली के आरके पुरम में PM मोदी की रैली, BJP आज कुल 70 जगहों पर करेगी इलेक्शन कैंपेन
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
जलकर काला हो गया है तवा तो कोल्ड ड्रिंक में इस एक चीज को मिलाकर करें सफाई, रोटियों पर नहीं लगेगी कालिख
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में मुनाफे की खेती क्यों नहीं है मखाना, बोर्ड बनाने से क्या वोटों की फसल भी लहलहाएगी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News