Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ट्रंप के अकाउंट सस्पेंड करने का मामला, 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा मेटा 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

ट्रंप के अकाउंट सस्पेंड करने का मामला, 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा मेटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को सस्पेंड करने के मामले को निपटाने के लिए मेटा ने 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है. अमेरिका में कैपिटल पर हमले के बाद 6 जनवरी, 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. इस मामले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने एक मुकदमा दायर किया था.  वहीं अब इस मुकदमें से निपटाने के लिए मेटा ने 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है.  मेटा के प्रवक्ता ने एएफपी से समझौते की पुष्टि की. मेटा (Meta) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी है.

बता दें ट्रंप ने 6 जनवरी, 2021 को अपने समर्थकों द्वारा किए गए विद्रोह के बाद अपने अकाउंट को निलंबित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की व्यापक रूप से आलोचना की थी. उनकी टिप्पणियों को हिंसा में शामिल लोगों की प्रशंसा के रूप में देखा गया था.

  • जनवरी 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार हो गई थी. 
  • जिसके बाद यूएस कैपिटल में हिंसा हुई थी.
  • मार्क जुकरबर्ग ने ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा दिया था. 
  • ये बैन 2 साल बाद 2023 में हटाया गया था. 

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, भुगतान का 22 मिलियन डॉलर ट्रंप के भावी राष्ट्रपति पुस्तकालय के वित्तपोषण के लिए दिया जाएगा, तथा शेष राशि से कानूनी फीस और मामले में अन्य वादी को भुगतान किया जाएगा. समझौते में मेटा ट्रंप के अकाउंट के निलंबन के संबंध में कोई गलती स्वीकार नहीं करेंगे. ये बात समझौते से परिचित लोगों ने बताई है.

ये भी पढ़ें-दुनिया टॉप : अमेरिका जाएंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू, अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp