ट्रंप के अकाउंट सस्पेंड करने का मामला, 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा मेटा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को सस्पेंड करने के मामले को निपटाने के लिए मेटा ने 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है. अमेरिका में कैपिटल पर हमले के बाद 6 जनवरी, 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. इस मामले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने एक मुकदमा दायर किया था. वहीं अब इस मुकदमें से निपटाने के लिए मेटा ने 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है. मेटा के प्रवक्ता ने एएफपी से समझौते की पुष्टि की. मेटा (Meta) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी है.
बता दें ट्रंप ने 6 जनवरी, 2021 को अपने समर्थकों द्वारा किए गए विद्रोह के बाद अपने अकाउंट को निलंबित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की व्यापक रूप से आलोचना की थी. उनकी टिप्पणियों को हिंसा में शामिल लोगों की प्रशंसा के रूप में देखा गया था.
- जनवरी 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार हो गई थी.
- जिसके बाद यूएस कैपिटल में हिंसा हुई थी.
- मार्क जुकरबर्ग ने ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा दिया था.
- ये बैन 2 साल बाद 2023 में हटाया गया था.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, भुगतान का 22 मिलियन डॉलर ट्रंप के भावी राष्ट्रपति पुस्तकालय के वित्तपोषण के लिए दिया जाएगा, तथा शेष राशि से कानूनी फीस और मामले में अन्य वादी को भुगतान किया जाएगा. समझौते में मेटा ट्रंप के अकाउंट के निलंबन के संबंध में कोई गलती स्वीकार नहीं करेंगे. ये बात समझौते से परिचित लोगों ने बताई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
करणवीर मेहरा की उम्र का रजत दलाल ने उड़ाया मजाक, बताया बिग बॉस 18 विनर को किसने किया सपोर्ट
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
संसद के बजट सत्र की शुरुआत, आज पेश किया जाएगा आर्थिक सर्वे, जानें 10 बड़ी बातें
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा की मां ने खोला देसी गर्ल का सीक्रेट, इतने दिन से छिपी बात अब आ गई बाहर
March 2, 2025 | by Deshvidesh News