Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हाथियों पर लहराए हानिया और सिनवार के पोस्‍टर, केरल में कौन है हमास का हमदर्द? जानें पूरा मामला 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

हाथियों पर लहराए हानिया और सिनवार के पोस्‍टर, केरल में कौन है हमास का हमदर्द? जानें पूरा मामला

केरल के पलक्‍कड़ में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लगे पोस्‍टरों को लेकर विवाद छिड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हमास के टॉप लीडर्स के पोस्‍टर लहराए गए. इनमें याह्या सिनवार और इस्‍माइल हानिया जैसे हमास नेताओं के पोस्‍टर थे. इस आयोजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद भाजपा ने केरल की वामपंथी सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि केरल में देश विरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व काम कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पलक्‍कड़ में मुस्लिम पीर त्रिथला की मजार पर उर्स का आयोजन किया गया. इस वार्षिक आयोजन में हजारों की संख्‍या में लोग जुटे. आयोजन के दौरान रविवार को सजे-धजे हाथियों पर हमास के टॉप लीडर इस्‍माइल हानिया और याह्या सिनवार के पोस्‍टर नजर आए. इजरायल से छिड़े युद्ध के बाद अलग-अलग ऑपरेशन में हमास के दोनों ही टॉप लीडर अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि हमास नेताओं के पोस्‍टर लहराने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. 

भाजपा ने लगाया साजिश का आरोप

स्थानीय लोगों के अनुसार यह कार्यक्रम त्रिथला पंचायत के द्वारा आयोजित किया जाता है. आयोजकों का दावा है कि यह तस्‍वीरें आयोजन में हिस्सा लेने वाले कुछ समूहों द्वारा डाली गई थीं. इस आयोजन का रविवार को समापन था और कई समूह इसका हिस्सा बनने के लिए आए थे. 

केरल के पलक्कड़ में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हमास नेताओं के पोस्टर लहराने को लेकर बीजेपी ने देश विरोधी साजिश का आरोप लगाया है. 

चुप क्‍यों हैं पिनाराई विजयन?: भाजपा

केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि केरल में देश विरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के लिए मौजूदा माकपा सरकार के समर्थन से की जा रही हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि केरल में सिर्फ भाजपा देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ है.

इससे पहले, अपनी एक पोस्‍ट में भाजपा नेता ने कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, “एक साल पहले जब भाजपा ने केरल में एक रैली के खिलाफ चेतावनी दी थी, जिसमें हमास नेता ने वर्चुअली भाग लिया था तो एलडीएफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब पलक्कड़ में उर्स उत्‍सव में हजारों लोगों को मारने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन किया गया – इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार की तस्वीरों की हाथियों पर परेड करवाई गईं, जहां एक कम्युनिस्ट मंत्री और एक पूर्व कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे.” उन्‍होंने कहा, “यहां क्या संदेश भेजा जा रहा है? पिनाराई विजयन फिर चुप क्यों हैं? यदि उनके पास जरा भी रीढ़ बची है तो कार्रवाई करें, यदि नहीं तो बस इस्तीफा दें और स्वीकार करें कि आप पूरी तरह से ‘परायजन’ हैं.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp