Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

झगड़े को लेकर गोविंदा की पत्नी सुनीता का बयान, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने अभी तक नहीं मांगी माफी 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

झगड़े को लेकर गोविंदा की पत्नी सुनीता का बयान, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने अभी तक नहीं मांगी माफी

गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी अक्सर सुर्खियों में रहती है. कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मनमुटाव था, लेकिन ऐसा लगता है कि समस्याएं सुलझ गई हैं और झगड़ा आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि गोविंदा और कृष्णा बीते दिनों एक साथ नजर आए थे. वे कपिल शर्मा शो के लिए एक साथ आए, जिससे उनके रिश्ते में एक नया अध्याय शुरू हुआ. इतना ही नहीं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने सुलह पर अपनी खुशी व्यक्त की थी. 

अब सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी झगड़े और मनमुटाव को लेकर अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि क्या सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है ? इस सवाल का जवाब देते हुए सुनीता ने कहा, ‘मेरा कृष्णा से कुछ भी (नाराजगी) नहीं है. मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है. जब गोविंदा को गोली लगी थी, वो घर आया था पर मैं रात 9.30 बजे तक सो जाती हूं और वो रात को 10 बजे आये.’

उन्होंने कहा कि उनके मन में कृष्णा के लिए एक सॉफ्ट कोर्न है क्योंकि वे कई सालों से उनके साथ हैं और वे उनके परिवार के सदस्य हैं. सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें बचपन से ही पाला है, इसलिए कोई कब तक नाराज रह सकता है, लेकिन मैं उनसे अभी तक नहीं मिली हूं. और जहां तक माफी की बात है, तो गलती उसने नहीं की थी. और दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी, तो मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल (शर्मा) के शो में गोविंदा से माफी मांगी, लेकिन मुझसे नहीं. कश्मीरा पहले दिन गोविंदा से मिलने अस्पताल आई थीं, लेकिन जब मैं आई, तो मैंने उन्हें आसपास नहीं देखा, इसलिए हम कभी नहीं मिले.’

कृष्णा और गोविंदा के बीच झगड़े की जड़ें गोविंदा की ओर से ऑन-स्क्रीन भूमिकाओं के बारे में मजाक करने से जुड़ी हैं. यह दरार तब और गहरी हो गई जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी कृष्णा और उनके परिवार से दूरी बना ली. पिछले कुछ साल में उनके सार्वजनिक मतभेदों ने सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें कृष्णा ने गोविंदा पर अस्पताल में उनके बच्चों से मिलने नहीं आने का आरोप लगाया, और गोविंदा ने जवाब में कृष्णा अभिषेक को झूठा करार दिया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp