Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

वह कम से कम 11 लाख का इनाम पाने के हकदार है…  सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले को 1 लाख का इनाम देंगे बॉलीवुड सिंगर 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

वह कम से कम 11 लाख का इनाम पाने के हकदार है…  सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले को 1 लाख का इनाम देंगे बॉलीवुड सिंगर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने 1 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, वह मानते हैं कि भारत के फेवरेट सुपरस्टार की जान बचाने के लिए भजन सिंह को कम से कम 11 लाख का इनाम दिया जाना चाहिए. सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर की फोटो शेयर करते हुए ऑटो चालक की इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए तारीफ की और उसे 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

स्टोरी में उन्होंने लिखा, “मेरा विश्वास है कि वह भारत के पसंदीदा सुपरस्टार को बचाने के लिए कम से कम 11 लाख रुपये के इनाम का हकदार है. उनका वीरतापूर्ण कार्य वास्तव में सराहनीय है. यदि संभव हो, तो क्या आप कृपया उसकी संपर्क जानकारी मेरे साथ शेयर सकते हैं? मैं उन्हें प्रशंसा के प्रतीक के रूप में 1 लाख रुपये का इनाम देना चाहूंगा.”

Latest and Breaking News on NDTV

भजन सिंह ने बताया कि सैफ ने हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए रिक्शा चालक का धन्यवाद किया और उनसे कहा कि कभी कोई जरूरत पड़े तो खुलकर बताना। सैफ अली के साथ ही उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह राणा का आभार जताया।

गौरतलब है कि इससे पहले अस्पताल में सैफ अली खान ने भजन सिंह राणा से कुछ देर के लिए मुलाकात की थी. वहीं एक्टर की मां और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भी ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया था. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें भजन सिंह राणा को सैफ अली खान के साथ पोज देते देखा जा सकता है. 

सैफ अली खान से मुलाकात का जिक्र करते हुए राणा ने कहा, “मुझे सैफ की ओर से फोन आया था. हालांकि, मुझे पहुंचने में लेट हो गया था. मैं जब वहां पहुंचा तो सैफ सर के साथ ही वहां उपस्थित उनके परिवार के सदस्य ने बहुत सम्मान दिया. मैंने उनके साथ सेल्फी भी ली.मुझे खुशी है कि मैंने उनकी मदद की, ये मेरे लिए बड़ी बात है और गर्व हो रहा है. सैफ अली खान ने कहा है कि कभी भी कोई मदद की जरूरत पड़े तो खुलकर बताना.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp