जैसे सड़क पर हो कोई कार, टोरंटों में ‘बर्फ के रनवे’ पर कैसे पलट गया प्लेन, जानिए
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान की क्रैश लैंडिग हुई . इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि बर्फ से भरे रनवे पर विमान फिसल गया और वो पूरी तरह से 180 डिग्री घूमकर पलट गया. विमान के पलटते ही उसमें आग लग गयी. हालांकि राहत और बचाव दल की मुस्तैदी के कारण तुरंत ही आग को बुझा लिया गया और जिससे 4 क्रू मेंबर सहित 80 लोगों की जान बच गयी. गौरतलब है कि टोरंटों में इस समय भीषण ठंड है जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एयरपोर्ट के आसपास का तापमान शून्य से भी नीचे था. जिस कारण रनवे पर भारी मात्रा में बर्फ जमे हुए थे.
हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फीली जमीन पर फ्लाइट उतरते दिखाई दे रही है. देखते ही देखते इससे काला धुआं निकलने लगा और अचानक से आग लग गई. इस दौरान हर तरफ धुएं का काला गुबार फैल गया. जिसके बाद दमकलकर्मी आग और धुएं पर काबू पाने के लिए फ्लाइट पर पानी डालने लगे.

बर्फ के कारण क्यों हुआ हादसा?
विमान हादसे की जांच अभी जारी है. प्रारंभिक तौर पर इस हादसे के पीछे रनवे पर जमी बर्फ को जिम्मेदार माना जा रहा है. रनवे पर बनी बर्फीली परत सड़क और टायर के बीच घर्षण को बहुत कम कर देती है. घर्षण कम होने की वजह से टायर की पकड़ जमीन से कमजोर हो गयी. जिससे फ्लाइट रनवे पर फिसलने लगी. अचानक ब्रेक लगने के कारण विमान के साथ यह हादसा हो गया.
घटना से जुड़ी प्रमुख बातें
- डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुई.
- बर्फीली जमीन के कारण लैंडिंग के दौरान विमान का नियंत्रण खो गया और पलट गया.
- विमान में कुल 80 लोग (76 यात्री और 4 क्रू मेंबर) सवार थे.
- हादसे में 18 लोग घायल हुए, लेकिन किसी की जान नहीं गई है.
- इमरजेंसी टीमें तुरंत पहुंचीं, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
- हादसे के बाद विमान से काला धुआं निकला और आग लग गई, जिसे दमकलकर्मियों ने बुझा दिया.
- डेल्टा एयरलाइंस ने हादसे की पुष्टि की और यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
- कनाडा: 1-866-629-4775, अमेरिका: 1-800-997-5454

कैसे हुआ, कब हुआ हादसा जानिए पूरी बात
डेल्टा एयरलाइंस की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर इस हादसे की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 स्थानीय समय के मुताबिक, सोमवार को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गई. ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो आ रही थी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि 18 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक दल के सदस्य यात्रियों को बर्फ से ढके हवाई क्षेत्र में विमान से बाहर निकाल रहे थे, जबकि अग्निशमन कर्मी विमान और उसके आसपास के क्षेत्र को आग लगने से बचाने के लिए फोम से ढकने का प्रयास कर रहे थे. यह विमान कनाडा में निर्मित एम्ब्रेयर सीआरजे-900 था, जिसका संचालन डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर कर रही थी. यह घटना असामान्य थी, क्योंकि बड़े यात्री विमानों का इस तरह पलटना दुर्लभ माना जाता है.
खराब मौसम के कारण उत्तरी अमेरिका में होती रही है ऐसी घटनाएं
यह दुर्घटना हाल ही में उत्तरी अमेरिका में हुई कई विमान दुर्घटनाओं जैसी ही है. इससे पहले, 29 जनवरी को वाशिंगटन में एक सैन्य हेलीकॉप्टर ने अमेरिकन एयरलाइंस के जेट को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए और 67 लोगों की मौत हो गई थी. 1 फरवरी को फिलाडेल्फिया में एक एयर एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी. इसी तरह, 6 फरवरी को अलास्का में एक विमान बर्फीले जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई थी.

डेल्टा एयरलाइंस के CEO ने क्या कहा?
हादसे के बाद डेल्टा के सीईओ एड बैस्टियन ने कहा कि हमारी संवेदनाएं टोरंटो-पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी जानकारी जल्द से जल्द http://news.delta.com यहां शेयर की जाएगी. सभी लोग अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.
मौत की उड़ान… दुनिया को दहलाने वाले 9 बड़े हवाई हादसे

डेल्टा एयरलाइंस ने रद्द की अपनी कई विमानें
डेल्टा की तरफ से कहा गया है कि कुछ विमानों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्हें कंपनी की तरफ से छूट दी जाएगी जिसकी जानकारी Delta.com से हम प्राप्त कर सकते हैं. बताते चलें कि एंडेवर एयर, डेल्टा एयर लाइन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जिसका मुख्यालय मिनियापोलिस में है.
ये भी पढ़ें-:
कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, 18 घायल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चुटकीभर बेकिंग सोडा कई समस्याओं का है समाधान, यहां जानिए इसका इस्तेमाल
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
यौन उत्पीड़न की शिकायत पर चेन्नई के सीनियर पुलिस अधिकारी सस्पेंड
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
मोकामा फायरिंग केस में गैंगस्टर सोनू गिरफ्तार, अनंत सिंह का करीबी भी दबोचा गया
January 24, 2025 | by Deshvidesh News