Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जुनैद खान- खुशी कपूर की ‘लवयापा’की स्क्रीनिंग में पहुंचे Khans, शाहरुख ने आमिर के बेटे पर खूब लुटाया प्यार तो सुरक्षा के बीच पहुंचे सलमान 

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

जुनैद खान- खुशी कपूर की ‘लवयापा’की स्क्रीनिंग में पहुंचे Khans, शाहरुख ने आमिर के बेटे पर खूब लुटाया प्यार तो सुरक्षा के बीच पहुंचे सलमान

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हैं. तीनों समकालीन हैं और तीनों के बीच गहरी दोस्ती भी है. तीनों खान एक दूसरे के लिए हमेशा साथ खड़े होते हैं. शाहरुख और सलमान, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस फिल्म से जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं.   7 फरवरी, 2025 को रोम-कॉम की रिलीज़ से पहले, निर्माता ने पिछले कुछ दिनों में कई स्क्रीनिंग आयोजित किया है. शाहरुख खान और सलमान खान आमिर खान और श्रीदेवी की बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए यहां पहुंचे. 

यहां इवेंट में धमाकेदार एंट्री करने के बादआमिर खान ने शाहरुख खान का अपने बेटे की आने वाली फ़िल्म के प्रीमियर पर स्वागत किया. किंग खान ने यहां  जुनैद खान पर खूब प्यार लुटाया. जुनैद खान की बहन आइरा खान और उनके पति नुपुर शिखरे को उन्होंने गले लगाया. शाहरुख खान ने जुनैद खान, आइरा और नुपुर शिखरे पर खूब प्यार बरसाया.  शाहरुख और आमिर ने यहां कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से पहले फोटोग्राफरों के लिए एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं. किंग खान यहां  ब्लू शर्ट और डिस्ट्रेस्ड डेनिम पैंट पहने दिखे.  उन्होंने अपने लुक को ब्राउन स्नीकर्स, स्टाइलिश आईवियर और कुछ आर्म कैंडी के साथ पूरा किया. वहीं  मिस्टर परफेक्शनिस्ट  आमिर खान  ह्वाइट औऱ ब्लू शर्ट पहने दिखे. 

वहीं सलमान खान भी लवयापा की  स्क्रीनिंग में पहुंचे. उन्होंने  आमिर खान से  मुलाकात की और दोनों ने पपराज़ी के लिए प्यार से पोज दिए.बता दें कि अंदाज अपना -अपना में आमिर खान और सलमान खान साथ काम कर चुके हैं. आमिर ने यहां सलमान को अपने बच्चों, जुनैद और आइरा से मिलवाया. सलमान खान यहां  भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे थे. हमेशा की तरह, उन्होंने अपनी मौजूदगी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सलमान ने हरे रंग की टी-शर्ट, नीले डेनिम पैंट और चंकी जूते पहने हुए थे.सलमान खान ने आमिर खान के साथ पोज़ दिया. तीनों खानों के अलावा, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, इब्राहिम अली खान और अन्य ने भी स्क्रीनिंग में लोगों का ध्यान खींचा.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp