Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों ने मचाया हंगामा, की तोड़फोड़ तो प्रशासन ने निकाला बाहर 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों ने मचाया हंगामा, की तोड़फोड़ तो प्रशासन ने निकाला बाहर

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में 10 फरवरी की शाम से कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिससे यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक माहौल में खलल पड़ दया. ये छात्र अकादमिक ब्लॉक में अनधिकृत रूप से इकट्ठा हुए और दो दिनों तक न केवल क्लासेज को बाधित किया, बल्कि अन्य छात्रों को सेंट्रल लाइब्रेरी जाने और अपनी पढ़ाई जारी रखने से भी रोका.

प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, सेंट्रल कैंटीन में तोड़फोड़ की और सुरक्षा सलाहकार के गेट को भी तोड़ दिया. प्रशासन के अनुसार, इन छात्रों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.

इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शांति बनाए रखने और पढ़ाई को सामान्य रूप से जारी रखने के लिए कदम उठाए. छात्रों को बातचीत का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया. हालात को काबू में रखने के लिए आज सुबह प्रॉक्टोरियल टीम ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाकर उन्हें कैंपस से बाहर कर दिया. साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया.

अब यूनिवर्सिटी में माहौल सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं ताकि मिड सेमेस्टर परीक्षा और अन्य अकादमिक गतिविधियों पर कोई असर न पड़े.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp