जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों ने मचाया हंगामा, की तोड़फोड़ तो प्रशासन ने निकाला बाहर
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में 10 फरवरी की शाम से कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिससे यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक माहौल में खलल पड़ दया. ये छात्र अकादमिक ब्लॉक में अनधिकृत रूप से इकट्ठा हुए और दो दिनों तक न केवल क्लासेज को बाधित किया, बल्कि अन्य छात्रों को सेंट्रल लाइब्रेरी जाने और अपनी पढ़ाई जारी रखने से भी रोका.
प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, सेंट्रल कैंटीन में तोड़फोड़ की और सुरक्षा सलाहकार के गेट को भी तोड़ दिया. प्रशासन के अनुसार, इन छात्रों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.
इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शांति बनाए रखने और पढ़ाई को सामान्य रूप से जारी रखने के लिए कदम उठाए. छात्रों को बातचीत का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया. हालात को काबू में रखने के लिए आज सुबह प्रॉक्टोरियल टीम ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाकर उन्हें कैंपस से बाहर कर दिया. साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया.
अब यूनिवर्सिटी में माहौल सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं ताकि मिड सेमेस्टर परीक्षा और अन्य अकादमिक गतिविधियों पर कोई असर न पड़े.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हर महीने यूट्यूब से इतनी मोटी कमाई करते हैं रणवीर अलाहाबादिया, इन जगहों से भी आती है अच्छी खासी रकम
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
1 साल का हुआ विक्रांत मैसी का बेटा, पहली बाद दिखाया चेहरा, लोग बोले- पापा की कार्बन कॉपी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
हर जगह मिलेगी सफलता अगर आज से ये रामबाण तरीका अपना लिया, हर कोई पूछेगा कामयाबी का राज
January 15, 2025 | by Deshvidesh News