बेटे की शादी पर गौतम अदाणी ने किया महादान, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Jeet Adani Wedding: उद्योगपति गौतम अदाणी ने एक्स पर अपने छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी पर 10,000 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया. हर कोई गौतम अदाणी के इस कार्य की तारीफ कर रहा है. कई यूजर तो इससे सभी को सीख लेने तक की सलाह दे रहे हैं.

निर्णय कपूर नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा है, “जैसा कि गौतम अदाणी ने कुंभ मेले में घोषणा की थी…आज अहमदाबाद में एक सादे समारोह में उनके बेटे जीत अदाणी की शादी दिवा शाह के साथ संपन्न हुई. गौर करने वाली बात ये रही कि अपने छोटे बेटे की शादी पर खर्चा करने की बजाए उनकी शादी के अवसर पर ‘सेवा साधना, सेवा ही प्रार्थना और सेवा ही परमात्मा’ के सिद्धांत का पालन करते गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये सामाजिक कार्यों के लिए दान में देने की घोषणा की है… बहुत-बहुत बधाई गौतम भाई”

राजेश गर्ग नाम के यूजर ने इस घोषणा को शेयर करते हुए लिखा, “शादी में दिखावे के लिए पैसे खर्च करने की बजाए अदाणी जी की बेहतरीन सोच.”

दिशा सातरा नाम की यूजर ने लिखा, “अदाणी दशक की सबसे बड़ी शादी की मेजबानी कर सकते थे. इसके बजाय, उन्होंने सादगी को चुना. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने पीढ़ियों को आकार देने वाले कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान देने की जिम्मेदारी चुनी. एक पिता की भूमिका सिर्फ अपने बच्चों का जश्न मनाना नहीं है, बल्कि उन्हें सार्थक जीवन की ओर मार्गदर्शन करना है और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया. बहुत-बहुत बधाई जीत अदाणी.”

कन्या नाम की यूजर ने लिखा, “पांच सितारा शादियां एक सप्ताहांत तक चलती हैं. एक अच्छी तरह से वित्त पोषित स्कूल एक पीढ़ी तक चलता है. अदाणी इस फर्क को समझते हैं. उनके 10,000 करोड़ रुपये दान करने की बात केवल एक अच्छा संकेत भर नहीं है, बल्कि यह लोगों में, विकास में, अच्छे उद्देश्य में एक निवेश है.”

नेबुला वर्ल्ड नाम के यूजर ने लिखा, “10,000 करोड़ का दान. गौतम अदाणी की ओर से बड़े दिल से शादी का गिफ्ट.”

डॉ. मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, “10,000 करोड़ का दान और एक मिसाल-अदाणी ने शादी को एक नये स्टैंडर्ड पर ले जाकर दिखा दिया.”

ईशान नाम के यूजर ने लिखा, “कोई अपनी दौलत का दिखावा करता है, अदाणी इसे दान करते हैं! भव्य शादी के बदले ₹10,000 करोड़.”

एचके डिजिटल नाम के यूजर ने लिखा, “मेहंदी, संगीत और भव्य रिसेप्शन की बजाए, असली फोकस ₹10,000 करोड़ की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता है.”

प्रिशा साहनी नाम की यूजर ने लिखा, “10,000 करोड़ का दान सिर्फ एक रकम नहीं, एक सोच है. जो बता रही है कि असली अमीरी वेल्थ जमा करने में नहीं, बांटने में है.”

तनु नाम की यूजर ने लिखा, “जब धन करुणा से मिलता है! अदाणी का ₹10,000 करोड़ का दान दयालुता की शक्ति का प्रमाण है.”

श्रीकंज नाम के यूजर ने लिखा, “अदाणी ने शादी के दौरान दिखावा नहीं, अपने देश के लिए कुछ बड़ा किया. 10,000 करोड़ रुपये का दान उसी का प्रूफ है.”

मीत नाम की यूजर ने लिखा, “अदाणी ने शादी में वो किया, जो किसी ने सोचा भी नहीं था. दिखावा छोड़ा और 10,000 करोड़ रुपये सेवा में लगा दिए.”

अजय नाम के एक यूजर ने लिखा, “दूरदर्शी सोच वाला एक अरबपति! गौतम अदाणी ने भव्य शादी का विकल्प चुनने की बजाय ₹10,000 करोड़ का दान दिया.”

श्रेया नाम की यूजर ने लिखा, अगर हर अरबपति अपनी शादी पर 10,000 करोड़ का दान करने लगे तो भारत का फ्यूचर कितना ब्राइट हो सकता है?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
JEE Main 2025 रिजल्ट, पेपर 1 के लिए जनरल कैटेगरी के टॉपर्स की लिस्ट और एनटीए स्कोर
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
RBI ने घटाई ब्याज दर, होम लोन वालों को बड़ी राहत, EMI में लाखों की बचत! समझें कैलकुलेशन
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
Magh Purnima 2025: आज माघ पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए कर सकते हैं इन खास मंत्रों का जाप
February 12, 2025 | by Deshvidesh News