“जल्द आ सकती है एआई-संचालित कैंसर वैक्सीन, डोनाल्ड ट्रम्प ने की 500 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा”
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन ने हाल ही में व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान हेल्थ सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की परिवर्तनकारी क्षमता पर चर्चा की, जिसमें सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन भी शामिल थे. एलिसन के अनुसार, एआई कैंसर का पता लगाने, ट्रीटमेंट और वैक्सीन बनाने में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है, जिससे अभूतपूर्व क्षमताएं मिल सकती हैं. एलिसन ने बताया कि ट्यूमर के छोटे-छोटे टुकड़े व्यक्ति के खून में घूम सकते हैं, जिससे ब्लड टेस्ट के जरिए कैंसर का जल्दी पता लगाने की संभावना बनती है. इन टेस्ट का विश्लेषण करने और कैंसर की जल्द पहचान करने के लिए AI का उपयोग किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं? यहां जानिए दमकती त्वचा का सीक्रेट
एक बार जब कैंसरग्रस्त ट्यूमर का जीन अनुक्रमित हो जाता है, तो प्रत्येक रोगी के लिए एक व्यक्तिगत टीका बनाया जा सकता है. AI का उपयोग करके mRNA वैक्सीन को केवल 48 घंटों में रोबोट द्वारा प्रोड्यूस किया जा सकता है, जिससे तेज और इंडिबिजुअल ट्रीटमेंट मिल सकता है. एलिसन ने कैंसर की देखभाल को आगे बढ़ाने में AI की अविश्वसनीय क्षमता पर जोर दिया, एक ऐसे भविष्य की कल्पना की, जहां शुरुआती पहचान, व्यक्तिगत कैंसर के टीके और उनका फास्ट प्रोडक्शन केवल दो दिनों के भीतर वास्तविकता बन सकता है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने 500 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बुनियादी ढांचे के लिए प्राइवेट सेक्टर द्वारा 500 बिलियन डॉलर तक के निवेश की घोषणा की, जिसका उद्देश्य बिजनेस-क्रिटिकल टेक्नोलॉजी में प्रतिद्वंद्वी देशों से आगे निकलना है.
ट्रम्प ने कहा कि चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई, सॉफ्टबैंक और ओरेकल स्टारगेट नामक एक जॉइंट वेंचर का प्लान बना रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह डेटा सेंटर बनाएगा और संयुक्त राज्य अमेरिका में 100,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा करेगा.
यह भी पढ़ें: पपीते के पत्तों का जूस पीने से मिलते हैं ये 6 अद्भुत फायदे, जान जाएंगे तो एक भी दिन बिना पिए रह नहीं पाएंगे
इन कंपनियों ने, स्टारगेट के अन्य इक्विटी बैकर्स के साथ तत्काल तैनाती के लिए 100 बिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है, शेष निवेश अगले चार सालों में होने की उम्मीद है.
सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन लॉन्च के लिए व्हाइट हाउस में ट्रम्प के साथ शामिल हुए. एलिसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि परियोजना के पहले डेटा सेंटर का निर्माण टेक्सास में पहले से ही चल रहा है.
Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नेपाल में एक महीने में 5 तो तिब्बत में 39 बार, आखिर इतनी क्यों कांप रही धरती? जानें इससे जुड़ी हर एक बात
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
अशोक कुमार की नातिन ने एक समय रेखा को दी थी कड़ी टक्कर, ‘मन क्यों बहका रे बहका’ गाने से हुई थी मशहूर, कियारा आडवानी से है खास कनेक्शन
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और मजबूत, Eveready ने पुलिस को दिए सायरन टॉर्च
January 21, 2025 | by Deshvidesh News