NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीख जारी, 17 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

NIOS Class 10th, 12th Practical Exams 2025: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं. एनआईओएस ने मार्च-अप्रैल 2025 सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी की है. करियर 360 की रिपोर्ट के अनुसार के मुताबिक एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एनआईओएस हॉल टिकट 2025 शुरू होने से पहले पोर्टल पर जारी किया जाएगा.
एनआईओएस ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अटेंडेंस शीट प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें परीक्षा केंद्र अधीक्षक डाउनलोड कर सकते हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के पुरस्कार प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों द्वारा एनआईओएस पोर्टल पर निर्धारित समय के अनुसार अपलोड किए जाएंगे.
एनआईओएस ने सभी क्षेत्रीय निदेशकों को एनआईओएस 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट 2025 को स्पेशफिक वेबसाइटों पर अपलोड करने, सभी प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों को सूचित करने और स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करने को कहा है. बोर्ड ने क्षेत्रीय केंद्रों को सुचारू और निष्पक्ष संचालन और सख्त सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी: किन्नर अखाड़े की लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
देहरादून : 3 युवकों को बाइक स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने बाइक की सीज
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Holiday Today: महाशिवरात्रि पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? देखें NSE हॉलिडे लिस्ट
February 26, 2025 | by Deshvidesh News